UP Lok Sabha Elections 2024: गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने आज शुक्रवार (10 मई) को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद रवि किशन के पक्ष में महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित चुनावी जनसभा को सीएम योगी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के औचित्य पर सपा और कांग्रेस के कुछ नेताओं की तरफ से दिए गए बयान पर इन दोनों दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के मतदान तक हताश हो चुके विपक्ष के नेता अब भगवान राम पर टिप्पणी करने लगे हैं. कोई कहता है कि राम मंदिर बेकार है तो कोई कहता है कि राम मंदिर से जनता को क्या लाभ है. योगी ने कहा कि आतंकवादियों की पैरवी वालों को तो राम मंदिर बुरा ही लगेगा.


सीएम योगी ने साधा विपक्ष पर हमला


सीएम योगी ने कहा कि तीसरे चरण में लोकसभा का चुनाव अब उस मोड़ पर पहुंच गया है जहां विपक्ष ने हार मान ली है. कांग्रेस, सपा बसपा सबने हार स्वीकार कर ली है. तीन चरणों में 285 सीटों पर यानी पूरे देश के अंदर आधा चुनाव संपन्न हो चुका है. योगी ने कहा कि चुनाव प्रचार में देश के अंदर उन्हें नौ राज्यों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है. पूरे देश के अंदर एक ही स्वर गूंज रहा है , "फिर एक बार मोदी सरकार". देश की जनता के लिए सारी समस्याओं का समाधान रामराज है और इसी रामराज के लिए जनता बार-बार मोदी सरकार को चुन रही है. जनता यही कह रही है, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. हम उनको लाएंगे जिन्होंने रामराज की परिकल्पना को साकार किया है. 


सीएम योगी ने बताया रामराज का मतलब 


सीएम योगी ने कहा कि रामराज का मतलब सबका सम्मान, सबकी सुरक्षा, सबका विकास और गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर तबके को बिना भेदभाव प्राप्त होना है. आज यह पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में साकार होता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाले आज के नए भारत में सम्मान, सुरक्षा, विकास, गरीब कल्याण के साथ आस्था का सम्मान भी है.


सीएम योगी ने कहा कि आज के भारत में बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक की योजना है, नौजवानों के लिए नौकरी और रोजगार है, किसानों के लिए योजनाएं हैं. हर घर नल, हर घर बिजली, हर घर रसोई गैस है. उन्होंने कहा कि आज देश में सबकुछ अच्छा है और इस अच्छे का श्रेय पीएम मोदी को तो जाता ही है. उससे अधिक जनता को जाता है क्योंकि 2014 में जनता ने ही पीएम मोदी को चुनकर भेजा. जनता ने पीएम मोदी को वोट दिया और उस वोट के कारण पीएम मोदी ने चमत्कार कर दिया, नए भारत का निर्माण कर दिया.


ये भी पढ़ें: खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी को 6 साल तक नहीं मिली जमानत, HC बोला- 'ये न्याय के साथ मजाक है'