गोरखपुर: नगर निगम गोरखपुर के उपसभापति चुनाव में बीजेपी पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने 4 मतों से जीत हासिल की है. ऋषि मोहन वर्मा को 8 तो वहीं उनकी प्रतिद्वंदी रहीं सपा की शकुन मिश्रा को 4 मतों पर ही संतोष करना पड़ा. कुल 12 मतों से उपसभापति के लिए हुए चुनाव का फैसला हुआ. नगर आयुक्‍त अंजनी कुमार सिंह ने ऋषि मोहन वर्मा को उपसभापति घोषित किया.


ऋषि मोहन वर्मा को मिले 8 मत
गोरखपुर नगर निगम के उपसभापति के लिए शनिवार को चुनाव सम्‍पन्‍न हुआ. बीजेपी की ओर से पार्षद और कार्यकारिणी सदस्‍य ऋषि मोहन वर्मा ने चुनाव में जीत हासिल की. उपसभापति के चुनाव में कार्यकारिणी सदस्‍यों को वोट देने का अधिकार होता है. इसमें बीजेपी के 6 और सपा के 4 कार्यकारिणी सदस्‍य हैं. वहीं, दो निर्दल प्रत्याशी कार्यकारिणी के सदस्‍य हैं. इसके अलावा महापौर भी पदेन सदस्‍य होता है. शनिवार को हुए चुनाव में बीजेपी प्रत्‍याशी ऋषि मोहन वर्मा को कुल 8 मत मिले तो वहीं सपा की शकुन मिश्रा को 4 मत ही मिले.


बीजेपी पार्षदों में खुशी की लहर
शनिवार सुबह से ही नगर निगम परिसर में चुनाव को लेकर गहमा-गहमी का माहौल रहा है. जैसे ही विजयी प्रत्‍याशी बीजेपी के ऋषि मोहन वर्मा की जीत का एलान हुआ बीजेपी पार्षदों में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी ने माला पहनाकर उनका स्‍वागत किया. इस अवसर पर उपसभापति निर्वाचित हुए ऋषि मोहन वर्मा ने महापौर सीताराम जायसवाल को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया.


शहर के विकास को गति दी जाएगी
नव निर्वाचित उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार, नगर निगम, जनता और कार्यकर्ताओं के समावेश से शहर के विकास को गति दी जाएगी. नगर निगम परिवार आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं के लिए तत्‍तपर रहा है. नगर निगम आम जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर तत्‍पर रहेगा. आगामी दो साल तक सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करेंगे.


सभी अधिकारियों का सहयोग रहा
नगर निगम के महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि नगर निगम की परम्‍परा के अनुसार उपसभापति का चुनाव हुआ है. इसमें नगर आयुक्‍त के साथ सभी अधिकारियों का सहयोग रहा. 12 में से 8 मत बीजेपी के ऋषि मोहन वर्मा को मिले हैं. 8 मतों से वे उपसभापति चुने गए हैं. उन्‍होंने पार्षदों, नगर निगम के अधिकारियों और सभी को बधाई दी.


ये भी पढ़ें:



गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन ने तेज किया प्रदर्शन, समर्थन में हरियाणा और राजस्थान से पहुंचे किसान


बिजनौर: 31 जनवरी के बजाय एक फरवरी को होगी भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत, जानें वजह