Shahnawaz Hussain Visit Gorakhpur: गोरखपुर पहुंचे बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि विपक्ष अयोध्‍या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बेतुकी बयानबाजी कर रहा है. उन्‍होंने कहा कि भारत के लिए राम मंदिर के उद्घाटन से बड़ा जश्‍न कोई और नहीं हो सकता. जश्‍न में विपक्ष अड़ंगे डालने की कोशिश कर रहा है. राम मंदिर निर्माण का निर्णय अदालत से हुआ था. सभी पक्षों ने अदालत के फैसले को स्वीकार करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि किसी भी मुसलमान ने ऐतराज नहीं किया. बाबरी मस्जिद के पक्षकार ने भी स्‍वीकार कर लिया. इकबाल अंसारी फूल बरसा रहे हैं और कांग्रेस के नेता जुबान से जहर बरसा रहे हैं. 


'राम मंदिर पर बेतुकी बयानबाजी कर रहा विपक्ष'


बीजेपी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन शनिवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कांग्रेस नेता उदित राज, सैम पित्रोदा, बिहार के राजद विधायक या डीएमके नेता सब लोग बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने से अयोध्या के लोगों का विकास भी होगा. पूरी दुनिया से लोग अयोध्या आएंगे. बेतुकी बयानबाजी बंद होनी चाहिए. राजनीतिक दल जान बूझकर बयानबाजी कर रहे हैं.


आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर पूछे गए सवाल से शाहनवाज हुसैन कन्नी काट गए. उन्होंने बयान को नहीं सुनने की बात कही. इंद्रेश कुमार ने रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले मस्जिदों में मुसलमानों को भगवान राम का 11-11 बार जाप करने की सलाह दी थी. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हर किसी अपनी पूजा-पद्धति के हिसाब से जीने का अधिकार है. बीजेपी नेता कभी किसी को जोर से जय श्रीराम बोलने का दबाव नहीं डालते. जिसकी जैसी आस्‍था है, उसे वैसे बोलने का अपना हक है. कोई किसी से जोर जबरदस्‍ती कुछ भी कहलवा नहीं सकता है.


यूपी में बीजेपी को मिलेगी 80 सीट-शाहनवाज हुसैन


इंडिया गठबंधन के बिखरने की उन्होंने भविष्यवाणी कर दी. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी तक केजरीवाल और भगवंत मान कह रहे हैं कि एक थी कांग्रेस. कांग्रेस वाले कह रहे हैं एक था जोकर. लालू का बयान अलग है. नीतीश का बयान अलग है. ममता कांग्रेस को दो सीट देने की बात कह रही हैं. जनता भी कांग्रेस को दो सीट पर रोक सकती है. बीजेपी को 84 में दो सीट मिलने पर कांग्रेस ने मजाक उड़ाया था. वो दिन भी आएगा कि कांग्रेस को दो सीट मिलेगी. उस दिन कांग्रेस को अतीत की याद दिलाया जाएगा.


उन्‍होंने कहा कि यूपी में बीजेपी को 80 सीटों पर जीत मिलेगी. विपक्ष का खाता भी नहीं खुलने पाएगा. शाहनाज हुसैन ने कहा कि जब विधानसभा चुनाव में बहनजी को एक सीट आई थी. अखिलेश के रिश्‍तेदार लालू को बिहार में जीरो सीट आई. लालू जैसा पराक्रमी नेता जीरो पर आउट हो सकता है तो अखिलेश भी तो एक पर आउट हो सकते हैं. 


शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यूपी में सब ठीक चल रहा है. बीजेपी का दुष्‍प्रचार करनेवालों को मोदी और योगी ने अच्‍छा जवाब दिया है. डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ चल रही है. सीएए कानून पर भ्रम पैदा करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने सीएए को नागरिकता देने वाला कानून बताया. पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान के हिन्‍दू प्रताडि़तों को नागरिकता देने वाला कानून है.


नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए उन्‍होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम का चेहरा बनाने के लिए सभी सहयोगियों ने कहा. उन्‍होंने सभी सहयोगियों को बिहार बुलाया. उन्‍हें लिट्टी-चोखा और खाजा खिलाया और सभी उन्‍हें भाजा देकर चले गए. उन्‍होंने अच्‍छा सिला दिया उनकी दावत का. उन्‍हें 20-25 नेता में गिनते हैं. उन्‍हें कोई स्‍पेशल स्टेटस नहीं दिया.


नीतीश अब क्षेत्रीय पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हो गए हैं. रोज इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने की मांग करते हैं. लेकिन कांग्रेस बना नहीं रही है. आपसी बातचीत भी बंद है. बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. बिहार के लोग हताश निराश सब देख और समझ रहे हैं.


Gorakhpur News: सीएम योगी ने लाभार्थियों से किया संवाद, कहा- 'पीएम मोदी ने बदल दी देश की तस्‍वीर और तकदीर'