(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gorakhpur News: गोरखपुर में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, कहा- 'पहले की सरकार तो...'
Gorakhpur News: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, आज हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की टॉप-5 अर्थव्यवस्था है. हमारी जीडीपी 2014 में 112 लाख करोड़ थी, जो अब बढ़कर 272 लाख करोड़ हो गई है.
Modi Government 9 Years: मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी (BJP) के महाजनसंपर्क अभियान में जुटे उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) गोरखपुर (Gorakhpur) में है. इस दौरान उन्होंने बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान के क्षेत्र में लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीजेपी से पहले के दस साल देश को पीछे ले जाने वाले रहे, 2004 से देश का विकास पटरी से उतर गया था. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनने का सपना पूरा करेगा.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, जब पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, इसके पहले वे उत्तराखंड के प्रभारी रहे हैं. गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने गुजरात मॉडल को देश और दुनिया के सामने रखा. लोगों ने गुजरात मॉडल की सराहना की. साल 2014 में जब उनसे पूछा गया कि आप वाराणसी से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें गंगा मैया ने बुलाया है. संसद भवन में कदम रखा तो उन्होंने झुककर संसद को प्रणाम किया और शपथ ली कि संसद की गरिमा पर आंच नहीं आने देंगे.
मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार पर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के वजह से कोई आरोप नहीं लगा पाया. पीएम के नेतृत्व में भारत का विश्व पटल पर नाम हुआ है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. साल 2004 से 2014 तक की सरकार ने देश को पीछे धकेलने का काम किया. मोदी सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ जो कार्य हुए उसका परफारमेंस को भी परखा गया. ट्रांसपेरेंसी के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. डिजिटलाइजेशन को महत्त्व दिया गया जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा.
रावत ने कहा, भाजपा सरकार को देश का अमृत काल मनाने का सौभाग्य मिला. लक्ष्य निर्धारित किया गया और हर गरीब को अपना घर, शौचालय, बिजली देने का संकल्प पूरा किया गया. हर लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोला गया. पहले देश में एक एम्स हुआ करता था आज 20 एम्स है. कोविड-19 महामारी में अपने देश के लोगों के लिए वैक्सीन तैयार की उन्हें नि:शुल्क वैक्सीन लगवाई और दूसरे देशों को भी दी. हर जिले में आईसीयू का निर्माण हुआ, वेंटिलेटर देश में बनना शुरू हुए और लोगों को महामारी से बचाने का काम किया गया.
लोगों को गिनाए सरकार के काम
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वे यूपी के प्रभारी रहे हैं. उस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं रही है. उस समय लोग कहते थे कि बिजली के तार पर कपड़े सुखाए जाते थे. आज किसानों के लिए कृषि कल्याण योजना के साथ ही ऋण माफी की योजना को भी संभव बनाया गया है. 11 करोड़ की किसान विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं. पीएम मोदी ने तीन-तीन खाद कारखानो का शुरू करवाया.
पूर्व सीएम ने कहा, आज हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की टॉप-5 अर्थव्यवस्था है. हमारी जीडीपी 2014 में 112 लाख करोड़ थी, जो अब बढ़कर 272 लाख करोड़ हो गई है. प्रति व्यक्ति आय में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में हम आगे बढ़े हैं. देश के 1000 स्थानों पर खेलो इंडिया स्थापित किया गया. आईआईटी 7 से 23 पहुंच गए हैं. सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को अपनी ताकत का एहसास कराया, चीन को भी भारत ने मुंह तोड़ जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन मंदिरों में छोटे कपड़े पहन कर जाने पर प्रतिबंध, अध्यक्ष बोले- 'देखकर आती है शर्म, आज के युवा...'