गोरखपुर: अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने असम में मदरसों को नवम्बर में बंद करने के असम सरकार के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के बच्चों को भी हाईटेक होने का हक है. उन्होंने बिहार चुनाव के साथ उपचुनाव में भी बीजेपी की जीत का विश्वास जताते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के शिकार हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
सांसद रवि किशन ने कहा कि असम सरकार ने बहुत सोच समझकर बोला है. उन्होंने कहा कि वैदिक शिक्षा और गुरुकुल में भारत सरकार का कोई फंड नहीं होता है. मिशनरी है. मदरसों पर सरकारी लागत लगती है. बाकी धर्म भी आवाज उठाने लगे थे कि उनके साथ ये भेदभाव क्यों हो रहा है. रवि किशन ने कहा कि उन्हें लगता है कि सही सोच ये है कि मदरसे के बच्चे हाईटेक क्यों न हों. कम्प्यूटर और डिजिटल वर्ल्ड है. मदरसे के बच्चे पिछड़े क्यों रहें. मदरसों को बंद न करते हुए उसका स्कूलीकरण हो रहा है.
उन्होंने कहा कि मदरसे की टीचिंग को देखते हुए इस युग में मोदी जी के भारत में वे हाईटेक हों. उनके लिए भी सरकार सोच रही है. उनके लिए ये बहुत अच्छी पहल है. उन मुस्लिम माता-पिता को भी लगता है कि मदरसों का स्कूलीकरण होता है तो उनके भी बच्चे आगे बढ़ेंगे. विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि विरोध कांग्रेस कर रही है. विरोध वे लोग कर रहे हैं, जिन्हें बिहार और 2022 में यूपी में चुनाव लड़ना है. ये 2020 है. हमें ये सोचकर आगे चलना है कि मदरसे के बच्चे भी आगे बढ़ें.
बिहार चुनाव पर कही ये बात
रवि किशन ने कहा कि हाथरस के बाद जो माहौल चल रहा है. विरोध और दंगा कराने की साजिश और विरोध कौन कर रहा है. ये जनता भी समझ चुकी है. बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत होगी. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच, ईमानदारी और नितीश बाबू के 15 साल का काम और उन्हें बिहार ने ही स्टार बनाया. उसके बाद वे यूपी और पूरे देश में पहचान बना सके. उन्होंने कहा कि वे पूरा विश्वास करते हैं कि बिहार के लोग गलती नहीं करेंगे और सच्चे लोगों का साथ देंगे.
देवरिया उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वहां के भाजपा प्रत्याशी ने जमीनी स्तर पर काफी काम किया है. उन्होंने अपना प्रचार नहीं किया. बस काम की वजह से लोग उन्हें जानते हैं. गांव-गांव का बच्चा जानता है. पैदल चलते हैं. उनकी कोई हवा नहीं थी. हवाबाजी में नहीं रहते हैं. देवरिया और मल्हनी में भी बहुत अच्छा महराज जी ने कैंडीडेट उतारा है. दोनों जगह भाजपा जीत रही है.
मुलायम सिंह यादव के सेहतमंद होने की कामना की
रवि किशन ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि वे देश के बड़े कद्दावर नेता हैं. महादेव से प्रार्थना है कि वे शीघ्र ठीक हो जाएं. वे जब भी संसद में आते हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सभी सदस्य उनका बहुत सम्मान करते हैं.