UP Election: आतंकवाद को लेकर बीजेपी सांसद Brij Lal ने लगाया सपा पर बड़ा आरोप, जानिए- क्या कहा?
Gorakhpur: पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अपराधियों का बोलबाला रहा है. जबकि योगी ने उन पर कड़ी कार्रवाई की.
BJP MP Attack On Akhilesh Yadav: पूर्व डीजीपी और भाजपा के राज्यसभा सांसद बृजलाल (Brij Lal) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जोरदार हमला बोला है. गोरखपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में अपराधियों और आतंकवादियों को सरंक्षण दिया, उनके केस वापस लिए और सपा सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले तक को खारिज किया. आज उन आतंकवादियों को फांसी और आजीवन कारावास की सजा हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने अपराधियों और आतंकवादियों का माननीय बना दिया. सपा की सरकार में जो जितने बड़े अपराधी और आतंकवादी रहे हैं वे उतने ही बड़े समाजवादी कहलाते रहे हैं.
बृजलाल ने बोला सपा पर हमला
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मीडिया से बात करते हुए बृजलाल ने कहा कि आज 2022 का चुनाव है. वे यहां पर कार्यरत रहे हैं. यहां पर गोरखनाथ मंदिर में वे दर्शन प्राप्त करते रहे हैं. योगी आदित्यनाथ की सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा कर रही है. ये सरकार ऐसी रही है, जिसमें विकास की गंगा बही है. विकास तभी होता है, जब प्रदेश में कानून-व्यवस्था अच्छी रहती है. वे साढ़े सैंतीस साल भारतीय पुलिस सेवा में रहे हैं. लेकिन उन्होंने पहली बार देखा कि जिस तरह से विकास के साथ माफियाओं पर कार्रवाई हुई, ऐसा पहली बार हुआ है. पुलिस अधिकारी रहने के नाते वो ऐसा बोल नहीं सकते हैं.
समाजवादी पार्टी को लिया आड़े हाथों
बृजलाल ने कहा कि पहले प्रदेश में बम के धमाके होते थे. इसी गोरखपुर के गोलघर में 22 मई 2007 को धमाका हुआ था. इंडियन मुजाहिद्दीन 23 नवंबर 2007 को लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी में धमाका हुआ था. वो भी इंडियन मुजाहिद्दीन ने किया था. 15 लोग मारे गए थे. इसके बाद 2006 में दशाश्वमेध और संकट मोचन में मंगलवार को ब्लास्ट में 42 लोग मारे गए थे. इसके अलावा शीतला घाट पर ब्लास्ट हुआ था. रामपुर अटैक 31 दिसंबर 2007 को हुआ था. सीआरपीएफ के 7 जवान शहीद हुए थे. इस प्रदेश में ब्लास्ट होते रहे हैं.
अपराधियों को शरण देती थी सपा
बृजलाल ने कहा कि आजमगढ़ माड्यूल, यूपी के गोरखपुर, कचहरी ब्लास्ट, 7 जुलाई 2006 को मुंबई लोकल में 209 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में तीन ब्लास्ट हुए थे. सैकड़ों लोग मारे गए थे. 600 से 700 लोगों की मौत हुई. पाकिस्तान में आजमगढ़ के 23 लोगों ने ट्रेनिंग ली थी. इतनी बड़ी घटनाएं और धमाके होते रहे. बड़ी मेहनत से इन आतंकवादियों को पकड़ा गया. रामपुर अटैक में इंडिया कमांडर सबाहुद्दीन, दो पाकिस्तानी फिदायीन इमरान शहजाद और मोहम्मद फारुख को पकड़ा. रामपुर काका सोहेल अंसारी और बाबा खान, तारिख कासमी को गिरफ्तार किया. अखिलेश आते हैं, इन्होंने अपने घोषणापत्र में कहा था कि जितने आतंकवादी जेल में बंद हैं, उन्हें छुड़वाएंगे. लेकिन वो हाईकोर्ट को देते हैं कि उन्होंने कहा कि आप जनहित में केस वापस ले रहे हैं. मुकदमा वापस नहीं हुआ.
सपा कार्यकाल में फले फूले अपराधी
बृजलाल ने कहा कि अखिलेश के कार्यकाल में आतंकवादी फलते-फूलते रहे. ये अपराधियों को पनाह देते रहे. अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और विजय मिश्रा, डीपी यादव जैसे अपराधियों को माननीय बनाए. जितने बड़े अपराधी उतना ही बड़ा समाजवादी. उन्होंने कहा कि वो योगी आदित्यनाथ को प्रणाम करते हैं कि उन्होंने पहली बार अपने कार्यकाल में इनकी संपत्तियां जप्त की और अपराध से अर्जित संपत्ति से मकान और दुकान बना रखा था. उनकी संपत्ति को जमींदोज कर दिया. गरीबों और सरकारी जमीन पर जो बना रखा था, उस पर बुलडोजर चला दिया गया. 2 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को जमीदोज किया गया.
योगी सरकार की तारीफ की
उन्होंने कहा कि ये पहली बार यूपी में हुआ है. इसके पहले कभी नहीं हुआ. अपराधियों से जो रिकवरी हुई, उससे सुरक्षा का माहौल बनता है. तब विकास होता है. सैफई परिवार के लिए चंबल के डकैतों से मुकुट पहनते थे. ददुआ 32 साल फरार रहा. मेरे ही कार्यकाल में मारा गया. उसे नार्थ इंडिया का वीरप्पन कहा जाता था. ददुआ फरार था. उसके ऊपर दो से अधिक हत्याएं और अपहरण के केस यूपी-एमपी में दर्ज थे. सपा पार्टी है, उसके भाई बालकुमार को सांसद और उसके बेटे वीर सिंह निर्विरोध जिला परिषद अध्यक्ष बना. इसके बाद विधायक बना. योगी आदित्यनाथ ने इन पांच सालों में अपराधियों की कमर तोड़ दी है. जनता जानती है अखिलेश आएंगे तो प्रदेश में फिर से अपराध शुरू हो जाएगा.
चुनाव को लेकर किया ये दावा
बृजलाल ने दावा किया कि बीजेपी को सर्व समाज ने वोट दिया है. पश्चिमी यूपी के चुनाव हुए है. कानपुर के वे प्रभारी रहे हैं. पश्चिम में अच्छा ट्रेंड आया है. पश्चिम में जो लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि जाट लोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिया है. लेकिन सच ये हैं कि उन लोगों ने भाजपा को वोट दिया है. योगी आदित्यनाथ की सरकार में विकास की गंगा बही है. आज बड़े-बड़े अपराधी बिलों में हैं. कांग्रेस ने मुख्तार अंसारी पंजाब में रखा था. योगी जी के ताप से बचाएंगे और एक मैसेज दिया कि मुख्तार को यूपी में नहीं आने दिया. प्रदेश में पहली बार हुआ. यूपी सरकार को सु्प्रीम कोर्ट में जाना पड़ा और आज आम कैदी की तरह उसे बांदा के जेल में रहना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: यूपी चुनाव के बीच राजा भैया ने किया बड़ा दावा, बताया क्यों बनाई पार्टी
UP Election 2022: आदित्य ठाकरे बोले- यूपी भगवान राम की धरती है, CM योगी आदित्यनाथ को लेकर किया ये दावा