Lok Sabha Election 2024: इस चुनाव के बाद साधु बन जाएंगे BJP सांसद रवि किशन? कहा- 'हमको डर लग रहा है...'
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के बयान चर्चा के केंद्र बने हुए हैं. हर दिन कोई नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं की बयानबाजी आम लोगों के साथ ही सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटो रही है. आए दिन नेताओं द्वारा कुछ ऐसा बयान दिया जा रहा है, जो चर्चा का केंद्र बन जा रहा है. अब गोरखपुर से वर्तमान सांसद और मौजूदा बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन का बयान सामने आया है. उन्होंने कुछ ऐसा बयान जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल, बीजेपी उम्मीदवार ने रवि किशन ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत के दौरान कहा, 'कहीं न कहीं लग रहा है कि हम साधु ही बन जाएंगे.' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस चुनाव के बाद ही साधु बन जाएंगे? तब उन्होंने कहा कि हमको लग ही रहा है. हमको अपने आप से डर लग रहा है, लगता है चल ही जाएंगे. तब उनसे अगला सवाल पूछा गया कि क्या अगला इंटरव्यू लेने के लिए हमको हिमालय आना पड़ेगा क्या? तब रवि किशन ने कहा कि हम कहीं भी पाए जा सकते हैं.
Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी ने BJP उम्मीदवार रवि किशन को बता दिया 'खलनायक', इन्हें बताया हीरो
इस अंदाज में दिखे सांसद
हालांकि इस पूरी बातचीत के दौरान रवि किशन मुसकुराते हुए नजर आ रहे थे. इसके अलावा उनका लहजा पूरी तरह मजाकिया नजर आ रहा था. लेकिन अब उनके इस बयान की काफी चर्चा है. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर शेयर कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनाव में भोजपुरी स्टार रवि किशन ने गोरखपुर सीट से जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने फिर एक बार रवि किशन को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वह फिर से चुनावी मैदान में हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ भी रविवार को उनके लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने काजल निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है.