UP Politics: INDIA गठबंधन पर तंज पर रवि किशन का तंज, कहा- 'विपक्षी दलों में बहुत अच्छी, राज्य में दो से तीन...'
गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा है कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम 400 से अधिक सीट जीतने जा रहे हैं. हमने जमीन पर उतरकर जनता हित से जुड़े कार्य किए है.
![UP Politics: INDIA गठबंधन पर तंज पर रवि किशन का तंज, कहा- 'विपक्षी दलों में बहुत अच्छी, राज्य में दो से तीन...' Gorakhpur BJP MP Ravi Kishan claim INDIA Alliance win seats in Each states advice rahul Gandhi ann UP Politics: INDIA गठबंधन पर तंज पर रवि किशन का तंज, कहा- 'विपक्षी दलों में बहुत अच्छी, राज्य में दो से तीन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/dfb8c57961801f8b41b8b0fe0ee1660a1703573906173369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पिंडरा महोत्सव में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शिरकत किया. इसके बाद उन्होंने देर रात भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन किया. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कई सवालों के जवाब दिए. इसके अलावा बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री मोदी की 2014 और 19 से भी बड़ी आंधी चलेगी और शत प्रतिशत 400 प्लस सीट हम जीतेंगे.
एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान रवि किशन ने कहा कि एक समय था जब अयोध्या में लाठियां और गोली चलती थी. लेकिन आज मोदी और योगी युग में शांति पूर्ण तरीके से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है और यह 100 करोड़ सनातनियों के आस्था से जुड़ा हुआ विषय है.
उन्होंने कहा कि इसमें सभी को जाना चाहिए. कुछ लोग तो भगवान राम के अस्तित्व को भी मानने के लिए तैयार नहीं थे, उनको भी जाना चाहिए अच्छा है. सभी लोग जाए सद्बुद्धि पाए. लेकिन जो लोग नहीं जाएंगे, इससे यह पता चल जाएगा कि यह वह लोग हैं जो आज भी भगवान राम को देखना नहीं चाहते.
400 से ज्यादा सीट जीतने का दावा
एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान INDIA गठबंधन पर तंज कसते हुए रवि किशन ने कहा कि विपक्षी दलों में बहुत अच्छी तैयारी चल रही है. उन्हें हर राज्य में दो से तीन सीट आने वाले लोकसभा चुनाव में मिल रहीं हैं. लेकिन हम बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी से यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं, इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम 400 से अधिक सीट जीतने जा रहे हैं. हमने जमीन पर उतरकर जनता हित से जुड़े कार्य किए है और इसके आधार पर हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा.
बीजेपी सांसद ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के चुनाव में भी हमने पहले स्पष्ट कर दिया था कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं. और आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में 14 और 19 से भी बड़ी आंधी आ रहीं है. सारे ग्रह नक्षत्र अनुकूल है और मोदी जी की ईमानदारी और विकास की नीतियों के आधार पर बड़ी जीत प्राप्त होगी. प्रधानमंत्री जी ने भारत को अपने पैरों पर खड़ा कर दिया है.
रवि किशन ने कहा कि विपक्षीय दलों को निश्चित तौर पर 20-25 सालों तक विपक्ष में ही रहने की प्रैक्टिस कर लेनी चाहिए. राहुल गांधी जैसे नेता पार्लियामेंट में छोटी हरकत ना करें. यह देश गंभीर हो चुका है. प्रधानमंत्री ने राजनीति का चेहरा बदल दिया है, उन्होंने एक गंभीर नेतृत्व दिया है. हिंदू मुसलमान सबको साथ लेकर चलना ही हमारा विजन है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)