Gorakhapur News: घायल युवक को देख बीजेपी सांसद रवि किशन ने रोका काफिला, एम्बुलेंस से भिजवाया अस्पताल
Road Accident News: गोरखपुर सांसद रवि किशन की एक बार फिर दरियादिली सामने आई है. रविकिशन ने अपना काफिला रोककर सड़क हादसे में घायल युवक को अस्पताल भिजवाया. अब उनके इस ने कार्य की जमकर सराहना हो रही है.
Ravi Kishan News: फ़िल्म अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) सिर्फ रील ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी हीरों हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने रविवार को सड़क पर घायल पड़े युवक को खुद उठाकर अस्पताल भेजवाया. यही वजह है कि सांसद बनने के बाद से ही वे गोरखपुर के लोगों के भी चहेते बन गए हैं. सर्वश्रेष्ठ सांसद का खिताब मिलने के बाद उन्होंने साबित कर दिया है कि वे हर फन में माहिर हैं.
सांसद रवि किशन का मृदुभाषी स्वभाव लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोगों के साथ वे जहां सहज भाव से सेल्फी खिंचवा लेते हैं. तो वहीं मदद करने का जज्बा भी उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाता है. वे अक्सर ही सड़क पर लोगों घायलों की मदद करते दिख जाते हैं. इस बार भी उन्होंने सड़क पर घायल पड़े युवक की जान बचाई है.
सांसद ने घायल को भिजवाया अस्पताल
जिले के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के मधुर मिलन मैरेज हाल के पास एक युवक बाइक से टकराकर घायल हो गया, वो सड़क पर बेहोश पड़ा था. तभी इसी दौरान सांसद रवि किशन का काफिला उधर से गुजरा. इसके बाद उन्होंने काफिला रोककर मार्ग दुघर्टना में घायल युवक को अस्पताल भेजवाया. उन्होंने डॉक्टरों से घायल युवक का समुचित उपचार करने का निर्देश दिया.
सांसद रवि किशन रविवार को शाहपुर थानाक्षेत्र में गंगेश्वर महादेव मंदिर में राम कथा में शामिल होने के बाद एक बरगदवा जा रहे थे. बरगदवा रोड के मधुर मिलन मैरेज हाल के पास एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा था. सांसद रवि किशन ने इसे देखकर अपना काफिला रुकवाया. उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए फोन कर एम्बुलेंस बुलाया और इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सांसद ने घायल व्यक्ति के घर फोन कर परिजनों को इसकी जानकारी दी. रवि किशन ने अपने कुछ सहयोगियों को घायल व्यक्ति के साथ अस्पताल भी भेजा. घायल युवक की पहचान अजय उम्र 38 वर्ष निवासी राजेंद्र नगर के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: DMK नेता के बयान से सियासी तूफान, कांग्रेस नेता का दावा, कहा- 'INDIA गठबंधन के सारे शूरमा चुप, सभी शेर बिल्ली बन गये'