गोरखपुर, एबीपी गंगा। गोरखपुर से बीजेपी सांसद रविकिशन ने कहा कि हाथरस की घटना के बहाने एक गहरी और बड़ी साजिश रची जा रही थी. उन्होंने इसको लेकर कई तरह के खुलासे और दावे भी किए. सांसद ने कहा कि इसके लिए मॉरीशस से करोड़ों की फंडिंग भी आई. सांसद यहां एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. इस कार्यक्रम के तहत मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर को 122 करोड़ की सड़क और विकास की योजनाओं की सौगात दी.


उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ से योजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर शहर के साथ अन्‍य विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को उनकी सरकार ने प्राथमिकता दी है. उन्‍होंने कहा कि बुद्ध सर्किट के साथ शहर को फोरलेन से जोड़ने के साथ चिड़ियाघर और रामगढ़ताल क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र के रूप में विकसित किया है. इसके साथ ही राजघाट को विकसित कर उसके सौंदर्य को देखने योग्‍य बनाया है.


कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन
इस दौरान गोरखपुर की सभी विधानसभाओं और विभिन्‍न वार्डों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहर के विजय चौक, नगर निगम, दुर्गाबाड़ी, बगहा बाबा मंदिर इंजीनियरिंग कालेज, लाल डि‍ग्‍गी चौक आदि जगहों पर गीत-संगीत और नृत्‍य के बीच शिलान्‍यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ.


गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने बगहा बाबा स्‍थान इंजीनियरिंग कालेज रोड पर कार्यक्रम में भाग लिया. यहां पर उन्‍होंने कलाकारों के साथ ढोल पर भी हाथ आजमाया. उन्होंने कहा क‍ि यहां पर सबसे अधिक परेशानी लोगों को खराब सड़कों से रही है. सारी समस्‍याओं को एक साथ योगी आदित्‍यनाथ ने खत्‍म कर दिया है. गोरखपुर की सड़कों, गलियों, नालियों की समस्‍याएं खत्‍म हो जाएंगी. गोरखपुर का चौमुखी विकास होगा. गुरु गोरक्षनाथ महाराज की कृपा बनी रहेगी.


हाथरस की घटना साजिश- रविकिशन
सांसद ने हाथरस की घटना को साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि भीम आर्मी प्रमुख चन्‍द्रशेखर रावण उस दिन एंबुलेंस में चढ़ने की कोशिश की थी. उन्‍होंने कहा कि जब पीड़िता की बॉडी ले जाई जा रही थी तो रातों-रात ऐसी साजिश रची गई. सांसद ने दावा किया कि मॉरीशस से करोड़ों की फंडिंग आई. उन्होंने कहा कि लखनऊ में काफी मात्रा में फॉरेन करेंसी बरामद हुई. सांसद ने दावा किया कि पीड़िता के शव को रखकर मुख्यमंत्री को वहां बुलाने का प्लान था.


महानगरों के मुकाबले में खड़ा होगा गोरखपुर
इस दौरान शहर के लालडिग्‍गी चौक पर भी गोरखपुर (ग्रामीण) से विधायक विपिन सिंह के नेतृत्‍व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बीच नृत्‍य और गीत-संगीत के बीच शहर के विकास से जुड़ी योजनाओं के बारे में लोगों ने जानकारी हासिल की. विधायक विपिन सिंह ने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सरकार में शहर का जितना विकास हुआ है. उतना पहले नहीं हुआ था. विपक्ष के पास बोलने का कोई अवसर ही नहीं है. आज उन्‍होंने 122 करोड़ रुपए की 175 योजनओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया है.


विपिन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार में शहर को रामगढ़ताल, चिडि़याघर और एम्‍स के साथ अन्‍य विकास की योजनाओं का लाभ मिला है. वो दिन दूर नहीं जब गोरखपुर विकास की कसौटी पर दूसरे महानगरों के मुकाबले खड़ा रहेगा. शहर की सड़कें, फोरलेन, बिजली के पोल और जर्जर तार से लोगों को निजात मिली है. लोगों के बीच कितना उत्‍साह है, ये यहां आप नृत्‍य और संगीत के बीच देख सकते हैं.


ये भी पढ़ेंः
देहरादून वालों के लिए खुशख़बरी, दो और ट्रेनें होंगी शुरू


मेरठः इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है बुजुर्ग महिला, आर्थिक मदद की दरकार