UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. रवि किशन ने कहा कि कांग्रेस की ये यात्रा 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) नहीं है. उन्हें पता नहीं है कि भारत तो पहले ही जुड़ चुका है. वे अपनी कांग्रेस पार्टी को जोड़ने का प्रयास करें. उनके साथ वैनिटी वैन और लग्जरी वाहन चल रहे हैं. ऐसा लग रहा है, जैसे सैटर्डे पार्टी मनाने के लिए लोग निकले हैं. उन्हें तो पता ही नहीं है कि भारत तोड़ो-जोड़ो का अर्थ क्या है. रवि किशन ने कहा कि राहुल गांधी को पार्लियामेंट की एक्टिविटी, बिल और चर्चा के बारे में ही पता नहीं होता है. वे अपने अगल-बगल वालों से पूछते रहते हैं कि आज क्या होने वाला है.


भारत जोड़ो यात्रा को लेकर यह बोले रवि किशन


रवि किशन ने कहा, ''राहुल जी मैं आपको बता दूं कि आज विदेश से लौटकर बोल सकता हूं. क्योंकि विदेश में भी 2014 की सरकार की चर्चा हुई और 2014 के बाद नॉन करप्‍शन की चर्चा हुई. केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार के राज में किसी तरह के भ्रष्टाचार और किसी मंत्री के घर से कैश, अवैध संपत्ति के कागजात नहीं निकल रहे हैं.' उन्होंने कहा कि आज देश और समाज आगे बढ़ रहा है. विदेशों में भी हर जगह सरकार की चर्चा है. हर क्षेत्र में विदेश में बच्चे बड़ी-बड़ी कंपनियों में सीईओ तक बन रहे हैं. पीएम मोदी निःस्‍वार्थ देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं. आप लोग उनका साथ दीजिए. भारत में विरोधी संगठन 2024 की तैयारी कर रहा है.


विपक्षी गठबंधन पर रवि किशन ने कहा, 'राहुल गांधी, बिहार में नीतीश और गुजरात में केजरीवाल विचारधारा चल रही है, वे 2024 में बुरी तरह मुंह की खाएंगे.  गुजरात, राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ का चुनाव हम जीतेंगे. बीजेपी का कमल खिलने वाला है. इनकी झूठ, तुष्टीकरण और हिंदू-मुसलमान की राजनीति नहीं चलेगी. भारत मजबूत देश के रूप में उभर रहा है. राहुल हिंदू के सामने सनातन धर्म के विरोध में बात हो रही थी. इनके पर्सनल वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. आपकी पार्टी खत्म हो चुकी है. आप अपनी पार्टी पर ध्यान दें.'


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मामले में अनिल राजभर बोले, 'जो इस विवाद को हवा दे रहे उन्हें डर किस बात का?'


महादेव को अपना स्थान मिला - रवि किशन


रवि किशन ने ज्ञानव्‍यापी मामले में कहा, 'महादेव जहां पर बसते हैं. वे स्‍वयंभू हैं. उनको अपना स्‍थान प्राप्‍त हुआ है. वे वहां पर दिख गए हैं. वे स्‍वयं बताना चाह रहे हैं कि वे उनका स्‍थान है तो उनका वहां पर विराजमान होगा. भव्यता के साथ उनका स्वागत होना चाहिए. जगतगुरु शंकराचार्य स्‍वरूपानंद के ब्रह्मलीन होने पर रवि किशन ने कहा कि उन्होंने सनातन धर्म के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी है.


ये भी पढ़ें -


Dehradun News: तो क्या मिट्टी में मिल जाएगा देहरादून का ऐतिहासिक कनॉट प्लेस! दिल्ली की तर्ज पर हुआ था निर्माण