Gorakhpur News: फिल्म अभिनेता प्रभाष की फिल्म 'आदिपुरुष' का खुमार पहले ही दिन से दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म का पहला शो देखने के लिए दर्शकों की भीड़ मल्‍टीप्‍लेक्‍स और सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी है. लोगों के बीच इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साह है. गोरखपुर में भी इसका नजारा देखने को मिला. बीजेपी सांसद रविकिशन भी दर्शकों के साथ फिल्म का पहला शो देखने पहुंचे. फिल्‍म शुरू होने के पहले उन्‍होंने हनुमानजी की पूजा-अर्चना की. हर मल्टीप्‍लेक्‍स और सिनेमाघरों में उनके लिए पहली सीट रिजर्व रखी गई है.


इस मौके पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि हमारा दुर्भाग्‍य है कि हमें औरंगजेब के बारे में पढ़ाया गया. आज के युवा भारत के महापुरुष, भारत के गौरवशाली इतिहास और मर्यादा पुरुषोत्‍तम भगवान श्रीराम के बारे में जानना चाहते हैं.


बीजेपी सांसद रविकिशन ने देखी फिल्म आदिपुरुष


गोरखपुर के विजय चौक स्थित एडी मॉल में मल्‍टीप्‍लेक्‍स में शुक्रवार को फिल्‍म ‘आदिपुरुष’ रिलीज हुई, तो पहला दिन पहला शो देखने के लिए हर वर्ग के युवा उमड़ पड़े. युवाओं में फिल्‍म, भारत के गौरवशाली इतिहास और मर्यादापुरुषोत्‍तम भगवान श्रीराम को लेकर खासा उत्‍साह दिखाई दिया. गोरखपुर के सांसद रविकिशन को खुद के बीच पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सांसद रविकिशन ने पहली सीट पर विराजमान हनुमानजी की पूजा-अर्चना की, क्‍योंकि हर मल्‍टीप्‍लेक्‍स और सिनेमाहाल में पहली सीट हनुमानजी के लिए रिजर्व रखी गई है. माना जाता है कि जहां भी भगवान श्रीराम की कथा होती है, कलयुग के एक मात्र जीवित भगवान होने की वजह से हनुमानजी किसी न किसी रूप में वहां पर उपस्थित रहते हैं.


भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि ये फिल्म उनकी अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरी उतरी है और जिस वीएफएक्स के लिए फिल्म का विरोध हो रहा था, वो इस फ़िल्म में शानदार है. भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि अभी तक युवाओं को औरंगजेब के बारे में पढ़ाया जाता था, लेकिन अब बीजेपी की सरकार में युवाओं को उनके भव्य और गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि सभी परिवार अपने बच्‍चे, माता‍-पिता, मोहल्‍ला और रिश्‍तेदारों को लेकर ये फिल्‍म देखने के लिए आएं.


लोगों से की फिल्म को देखने को अपील


रविकिशन ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम राम कैसे बने इसके बारे में यह फिल्म संदेश देती है. आज जब अयोध्या में श्रीराम जी का मन्दिर बनकर तैयार होने वाला है, तो युवाओं को यह फ़िल्म जरूर देखना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि पहले हम अंग्रेजी फिल्‍म के ग्राफिक्‍स को देखते थे. आज रामायण पर फिल्‍म बन रही है. हिन्‍दुस्‍तानी फिल्‍म प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर का ग्राफिक्‍स देखिए. आज युवाओं में सनातनी विचारधारा और हिन्‍दुत्‍व जागृत हुआ है. इसके लिए वे मोदीजी और योगीजी को धन्‍यवाद देते हैं.


फिल्‍म को लेकर युवाओं में खासा उत्‍साह देखने को मिला. युवाओं के साथ फिल्‍म देखने के लिए आए दंपत्ति ने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास को दिखाती इस फिल्‍म के इतिहास के बारे में सभी को पता है, लेकिन नए रूप में एक बार फिर इसे सिनेमाहाल में देखने का उत्‍साह और अधिक है. इस फिल्‍म को देखने के लिए सभी को एक बार जरूर आना चाहिए और अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में जानना चाहिए. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: अखिलेश यादव की चेतावनी, पार्टी में नहीं चलेगी गुटबाजी, अभी से चुनाव में जुट जाएं कार्यकर्ता