Block Pramukh Chunav: गोरखपुर के चरगावां ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान पत्थरबाजी के साथ जमकर बवाल हुआ. बीजेपी प्रत्याशी के पति और समर्थकों ने सपा प्रत्याशी और समर्थकों के ऊपर पत्थरबाजी करने और तीन चारपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया. इस दौरान बीजेपी के आधा दर्जन समर्थक चोटिल भी हो गए. चरगावां के अलावा गोरखपुर के सहजनवां और खोराबार में भी हल्की-फुल्की झड़प हुई.
बीजेपी प्रत्याशी वंदना सिंह के पति रणविजय सिंह और उनके समर्थकों का आरोप हैं कि सपा प्रत्याशी के समर्थकों ने उनकी तीन गाडि़यों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही पत्थरबाजी में उनके आधा दर्जन समर्थकों को भी चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि 500 से अधिक की संख्या में मौजूद भीड़ ने उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. उनके साथ मारपीट भी की गई. उनके कपड़े फाड़ दिए गए. उनकी पत्नी बीजेपी प्रत्याशी वंदना सिंह को अंदर नामांकन करने जाने से रोका गया.
गोरखपुर के चरगावां ब्लाक की खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) कृतिका अवस्थी ने बताया कि 13 पर्चे बिके हैं. सभी प्रत्याशियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ नामांकन दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी वंदना सिंह ने बताया कि उन्होंने पर्चा दाखिल किया है. उन्हें जीत का पूरा विश्वास है. वे जीत हासिल करेंगी.
इस बीच सहजनवां ब्लाक और खोराबार में भी हल्की-फुल्की झड़प हुई. सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि उनके प्रत्याशी को पर्चा दाखिल नहीं करने दिया जा रहा है. खोराबार ब्लाक पर मौजूद नगीना प्रसाद साहनी ने बताया कि उनके प्रत्याशी को एक घंटे से भी अधिक समय से रोक दिया गया है. बताते चलें कि चरगावां के साथ सहजनवां और खोराबार ब्लाक में भी छुटपुट विवाद रहा.
मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर भड़कीं मायावती, कहा- गलत नीतियों पर पर्दा नहीं डाल सकते