(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में झाड़ियों में मिला छह साल के मासूम का शव, बेरहमी से हत्या का शक
UP Crime News: गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के सिरसिया बहोरवा गांव में तीन दिन से लापता छह वर्षीय मासूम लक्ष्य उर्फ गोलू राजभर का शव झाड़ियों में मिला है.
Gorakhpur News: गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के सिरसिया बहोरवा गांव में तीन दिन से लापता छह वर्षीय मासूम लक्ष्य उर्फ गोलू राजभर का शव झाड़ियों में मिला है. लाश को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस के साथ परिजन भी उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था. लाश बुरी तरह से सड़ गई है. इसके साथ ही ये भी अंदेशा जताया जा रहा है कि मुंह में कपड़ा ठूंसने के साथ उसका हाथ भी बांधा गया था.
गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के सिरसिया सिंहोरवा गांव के शिक्षक रुद्र राजभर का 6 साल का बेटा लक्ष्य उर्फ गोलू राजभर दो अप्रैल की शाम घर के सामने खेलते समय लापता हो गया था. तीन दिन बाद उसका शव गांव के पास तालाब की झाड़ियों से बरामद हुआ है. बच्चे की लाश मिलने की सूचना के बाद मौके पर गोरखपुर के एसएसपी डा. विपिन ताड़ा और एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह के साथ डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई. पुलिस के आला अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ की है. लक्ष्य दो बड़ी बहनों में इकलौता भाई रहा है.
महिलाओं ने दी गांववालों को सूचना
बुधवार को सुबह खेत में गई महिलाओं ने झाड़ियों में बदबू आने के बाद गांव वालों को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और उसके पास से बच्चे का बाल भी बरामद किया है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें को लगाया गया है. इसके साथ ही तीन बिंदुओं हत्या, फिरौती और दुश्मनी के एंगल पर जांच कर रही है.
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दी ये जानकारी
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि बांसगांव थाना क्षेत्र के सिरसिया बहोरवा गांव में 6 वर्षीय बालक लक्ष्य उर्फ गोलू का शव झाड़ियों में मिला. पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस वालों के साथ गांव वाले भी उसकी तलाश कर रहे थे. उसका शव खेत में तालाब के पास मिला है. घटनास्थल पर सभी अधिकारी और फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड भी पहुंची है. पुलिस ने सभी विकल्प खुले रखे हैं. परिजनों ने किसी तरह की तहरीर अभी नहीं दी है. सभी संभावनाओं को देखते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है. शीघ्र घटना का अनावरण किया जाएगा.