Gorakhpur News: प्रयागराज समेत कई जिलों में जुमे को फैली हिंसा के बाद संवेदनशील शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. गोरखपुर पुलिस भी सुनिश्चित कर रही है कि आने वाले जुमे पर शांति व्‍यवस्‍था कायम रखने के लिए कोई चूक नहीं होने पाए. शहर में मकान की छतों पर ड्रोन से निगरानी रखने के साथ सु‍निश्चित किया जा रहा है कि किसी घर में ईंट-पत्‍थर तो नहीं रखे हैं. ड्रोन से निगरानी में 54 मकान की छत पर ईंट-पत्‍थर मिलने के बाद मालिकों को नोटिस भेजा गया है.


ईंट-पत्‍थर, कंकड़ मिलने पर घर मालिकों को नोटिस


उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में हिंसा फैल गई. गोरखपुर में पुलिस के पहले से ही अलर्ट मोड पर रहने के कारण शहर का माहौल सामान्‍य रहा. इसके बावजूद गोरखपुर पुलिस अगले शुक्रवार यानी 17 जून की जुमे की नमाज तक चौकन्ना है. 11 जून शनिवार को ड्रोन से निगरानी के क्रम में कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर क्षेत्र से ईंट-पत्‍थर और कंकड़ मिले. ईंट-पत्‍थर और कंकड़ 54 घरों की छतों और घर के बाहर रखे हुए थे. अब घरों के मालिकों को नोटिस भेजा गया है.


नोटिस भेजकर मकान मालिकों से घर की छतों और घरों के बाहर ईंट-पत्‍थर रखने का उद्देश्य पूछा गया है. उन्‍हें हिदायत भी दी गई है कि निर्माण कार्य के लिए रखे गए ईंट-पत्‍थर का इस्‍तेमाल कर लें. निर्माण में इस्‍तेमाल नहीं करना है तो हटा लें. ईंट-पत्‍थर नहीं हटानेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लोगों को नोटिस भेजने के साथ ही पुलिस संवेदनशील इलाकों में गश्‍त कर शां‍ति व्‍यवस्‍था सुनिश्चित कर रही है. एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई ने बताया कि जनपद गोरखपुर में शांति व्‍यवस्‍था को कायम रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.


Noida News: नोएडा के कई बड़े स्कूलों की मान्यता खतरे में आई, शिक्षा विभाग लेने वाला है एक्शन


आनेवाले जुमे को देखते हुए ड्रोन से हो रही निगरानी


उन्‍होंने कहा कि जुमे की नमाज के बाद विभिन्‍न जगहों पर दंगों को ध्‍यान में रखते हुए ड्रोन से शहर की निगरानी की गई. निगरानी के क्रम में कई घरों की छतों और घरों के बाहर ईंट-कंकड़ और पत्‍थर रखे हुए मिले. 54 घरों के मालिकों को नोटिस दिया गया है और घरों की छतों और बाहर रखे ईंट-पत्‍थर को हटाने की हिदायत दी गई है. एसपी सिटी ने लोगों से सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के झांसे में नहीं आने की अपील की है.




पुलिस समय-समय पर बेबुनियाद खबरों का खंडन करती आ रही है. समाज के जागरूक लोगों और जनप्रतिनिधियों के माध्‍यम से लोगों को शांति-सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रही है. पुलिस थानों के माध्‍यम से भी लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार कर रही है. सोशल मीडिया पर ऑनलाइन पेट्रोलिंग पुलिस की तरफ से निगरानी रखी जा रही है. उम्‍मीद करते हैं कि इस बार भी जुमे की नमाज से पहले हमेशा की तरह शांति व्‍यवस्‍था कायम रहेगी.


गोरखपुर में सीएए-एनआरसी पर प्रदर्शन के दौरान भी नखास, रेती, शाहमारुफ, बक्‍शीपुर में जमकर पत्‍थरबाजी हुई थी. ऐसे में पुलिस और प्रशासन इस बार किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहते हैं. हिंसा और पत्‍थरबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए हर संवेदनशील इलाकों में पुलिस और खुफिया विभाग की नजर है. शहर की शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन इस बार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.


Mukhtar Ansari News: इलाहाबाद HC की बड़ी टिप्पणी- मुख्तार अंसारी कानून व्यवस्था के लिए कलंक और चुनौती