Bride And Groom With Weapons: शादी ब्याह या अन्य समारोह में हर्ष फायरिंग करना, हथियारों के साथ फोटो शूट कराना फैशन बन चुका है. लेकिन पुलिस ने अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है जो भौकाल दिखाने में हथियारों का सहारा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है. जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने शादी के स्टेज पर हथियार के साथ फोटो शूट कराया. मामले में पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.
जुआ खिलाने के जुर्म में जा चुका है जेल
गोरखपुर में जयमाला स्टेज पर असलहे के साथ दूल्हा-दुल्हन का एक फोटो वायरल हुआ है. पता चला है कि यह फोटो एम्स के कूड़ाघाट निवासी नवविवाहित जोड़े की है. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. असलहा अवैध हो या वैध दोनों सूरत में उसका प्रदर्शन करना अपराध की श्रेणी में आता है. लेकिन लगातार इस तरह के असलहे लिए भौकाल वाले फोटो वायरल हो रहे हैं.
फोटो में दिख रहा युवक पिछले दिनों जुआ खिलाने के मामले में जेल जा चुका है. उस समय जुआ वाला फोटो वायरल हुआ था. अब पत्नी के साथ असलहे के भौकाल में वायरल फोटो को पुलिस ने संज्ञान में लिया है और जांच शुरू कर दी है. इन असलहे का लाइसेंस भी किसी और के नाम है और अब उस शख्स की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं.
एक साल पुरानी है तस्वीर
दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को जयमाला पहनाने के बाद अपने हाथ में 12 बोर का असलहा लिए हुए हैं. यह फोटो एक साल पुरानी बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक उनकी शादी वर्ष 2022 में हुई थी, तब फोटो ली गई थी. लेकिन हाल में यह वायरल हुई है जिससे अब उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं. एम्स थानेदार मदन मोहन ने बताया कि फोटो की जानकारी हुई है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
फोटो शूट करवाने वालों में मची खलबली
दूल्हा-दुल्हन की जयमाला स्टेज पर हथियार के साथ फोटो वायरल होने के बाद शादी कार्यक्रम में शामिल होने वालों रिश्तेदारों और करीबियों में खलबली मची हुई है. वे शादी का एल्बम मंगाकर अपनी फोटो देख रहे हैं कि कहीं उनकी फोटो तो नहीं है. जिससे बाद में उनके सामने जेल जाने की नौबत आए.
ये भी पढ़ें: Sultanpur News: यूपी में बीजेपी विधायक की पत्नी घर से लापता, पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटी