Gorakhpur News: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर में बुलडोजर का असर साफ दिखाई देने लगा है. गोरखपुर में दो अप्रैल से अतिक्रमण अभियान पूरे महानगर में चलाया जा रहा है. नालियों और सड़क पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के साथ शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए एक महीने तक ये अभियान चलाया जाएगा. इस बीच अतिक्रमण अभियान के खौफ से पहले से ही फुटपाथ और दुकान के बाहर पैदल पथ को दुकानदारों ने सामान हटाकर खाली कर दिया है.


अवैध अतिक्रमण पर चल रहा है बुलडोजर


गोरखपुर में 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में अतिक्रमण अभियान चलाने वाले दस्‍ते में ट्रैफिक पुलिस के साथ अधिकारी और अतिक्रमण दस्‍ता के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह भी साथ हैं. गुरुवार को गोरखपुर के पॉश इलाके गोलघर काली माता के मंदिर से गणेश चौक, कचहरी चौराहा से शास्‍त्री चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. इस रूट पर दुकानदारों को प्रशासन और नगर निगम के साथ पुलिस का तेवर भी समझ में आ गया है. यही वजह है कि उन्होंने पहले ही फुटपाथ और पैदल पथ को खाली कर दिया है.


दोबारा अतिक्रमण हुआ तो होगी कार्रवाई


गोरखपुर के नगर निगम के अतिक्रमण दस्‍ते के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह ने बताया कि डीएम के नेतृत्व में ये ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसमें पूरे शहर में जिला, नगर निगम और पुलिस विभाग शामिल है. नगर निगम के फुटपाथ को हजरतगंज की तर्ज पर विकसित करने का प्रयास है. इसके साथ ही लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि अगर फुटपाथ पर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए ये पहल हो रही है.


गोरखपुर को खूबसूरत बनाने की कवायद


गोरखपुर के डीएम विजय किरण आनंद ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए विस्तृत माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. पहले सभी दुकानदारों और व्यापारियों के साथ बैठक की गई है. शहर को सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए खूबसूरत स्ट्रीट लाइट और डिवाइडर बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है जिससे शहर को खूबसूरत बनाया जा सके. अतिक्रमण हटाने के बाद भी मॉनिटरिंग कराई जा रही है. अगर कोई भी दोबारा अतिक्रमण करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-