एक्सप्लोरर

4 फरवरी को चौरी चौरा शताब्‍दी महोत्‍सव की होगी शुरुआत, पीएम मोदी जारी करेंगे डाक टिकट

4 फरवरी 2021 को वर्ष भर चलने वाले चौरी चौरा शताब्‍दी वर्ष समारोह का शुभारंभ होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वर्चुअल माध्‍यम से जुड़कर शताब्‍दी महोत्‍सव की शुरुआत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी चौरी चौरा पर डाक टिकट भी जारी करेंगे.

गोरखपुर: शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा. 100 साल बाद एक बार फिर शहीदों की मजारों पर मेला लगने जा रहा है. दुनिया एक बार फिर चौरी चौरा के शहीदों के बलिदानी को याद करेगी. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वर्चुअल माध्‍यम से जुड़कर 4 फरवरी को वर्ष भर चलने वाले शताब्‍दी महोत्‍सव का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान पीएम चौरी चौरा पर डाक टिकट भी जारी करेंगे. वहीं, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल वर्चुअल माध्‍यम से इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे.

बनेगा ये रिकॉर्ड गोरखपुर शहर से 26.3 किलोमीटर पूरब में स्थित ऐतिहासिक स्‍थल चौरी चौरा 4 फरवरी 1922 को हुए जनआंदोलन के लिए याद किया जाता है. इस जनआंदोलन में जहां पुलिसवालों की गोली का शिकार हुए क्रांतिकारियों को अपनी जान गंवानी पड़ी. तो वहीं भीड़ के गुस्‍से का शिकार हुए 21 पुलिसवालों को थाने में जिंदा जला दिया गया था. इस जनआंदोलन में 19 क्रांतिकारियों को फांसी की सजा दी गई थी. 4 फरवरी 2021 को वर्ष भर चलने वाले चौरी चौरा शताब्‍दी वर्ष समारोह का शुभारंभ होने जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान एक साथ 30 हजार लोग 'वंदे मातरम' बोलेंगे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा.

4 फरवरी को चौरी चौरा शताब्‍दी महोत्‍सव की होगी शुरुआत, पीएम मोदी जारी करेंगे डाक टिकट

मंच बनकर हुआ तैयार शताब्दी समारोह की तैयारी को लेकर कमिश्नर, डीएम, आईजी, सीडीओ, एसडीएम ने सभा स्थल, बैरिकेडिंग, टेंट व्यवस्था का निरीक्षण किया. कमिश्नर ने नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि को बाजार में हर घर पर तिरंगा झंडा लगवाने का निर्देश दिया है. सभा स्थल पर पांच हजार कुर्सियां लगेंगी. मंच बनकर तैयार हो गया है. सभा स्थल के पास स्टॉल लगाए जाएंगे. शताब्दी वर्ष की शुरुआत सुबह 8:30 से 10 बजे तक प्रभात फेरी निकाल कर की जाएगी. प्रभात फेरी में माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के अलावा स्काउट्स गाइड, एनसीसी और एनएसएस के पांच सौ बच्चे शामिल किए जाएंगे.

समोराह को यादगार बनाने की है तैयारी चौरी चौरा जनआंदोलन के 100 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले समोराह को यादगार बनाने की तैयारी चल रही है. गोरखपुर जिला प्रशासन ने महोत्सव में एक विश्व रिकॉर्ड बनाने का भी निर्णय लिया है. यह रिकॉर्ड निर्धारित समय में करीब 30 हजार लोगों की तरफ से 'वंदे मातरम' बोलने का होगा. निर्धारित समय सीमा में अब तक 20 हजार लोगों की तरफ से 'वंदे मातरम' बोलने का रिकॉर्ड पहले ही है. प्रशासन ने इस बार 30 हजार से अधिक लोगों को इस मुहिम में शामिल करने की योजना बनाई है.

4 फरवरी को चौरी चौरा शताब्‍दी महोत्‍सव की होगी शुरुआत, पीएम मोदी जारी करेंगे डाक टिकट

भव्य होगा आयोजन मंडलायुक्‍त जयंत नार्लिकर ने बताया कि चौरी चौरा शताब्‍दी वर्ष समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं. कोई कसर न रह जाए, इसलिए लगातार निरीक्षण चल रहा है. आयोजन बहुत ही भव्य होगा. चौरी चौरा शताब्दी वर्ष के आयोजन से यूपी में आगरा, वाराणसी के बाद गोरखपुर में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. गोरखपुर के चौरी चौरा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 फरवरी से शताब्दी वर्ष मनाने का एलान किया है.

वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे पीएम मोदी 4 फरवरी से चौरी चौरा जन आंदोलन कारियों की याद में यूपी सरकार ने शताब्दी वर्ष मनाने का एलान किया है. जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि भाग करेंगे. इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में सीधे वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. शहीद स्मारक चौरी चौरा में होने वाले आयोजनों के मद्देनजर स्थानीय विधायक संगीता यादव और जिले के आलाअधिकारी कमिश्नर जयंत नार्लीकर, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, मुख्य विकास अधिकारी एसएसपी/डीआईजी जोगिंदर कुमार लगातार निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. आईजी/डीआईजी राजेश डी मोडक राव ने बताया कि पुलिस को बैंड की जिम्‍मेदारी मिली है. जितने भी शहीद स्‍मारक हैं, वहां पर बैंड बजाए जाएंगे. सिविल पुलिस के साथ एसएसबी, पीएसी, आरपीएफ और जीआरपी के भी बैंड रिहर्सल कर रहे हैं.

4 फरवरी को चौरी चौरा शताब्‍दी महोत्‍सव की होगी शुरुआत, पीएम मोदी जारी करेंगे डाक टिकट

साफ-सफाई का रखा जा रहा है विशेष ध्यान शहीद स्मारक की दीवारों पर चौरी चौरा जन आंदोलनकारियों के तस्वीरों को उकेरा जा रहा है. संग्रहालय में लगी मूर्तियों पर दोबारा डेंटिंग-पेंटिंग की जा रही है. रेलवे स्टेशन और शहीद स्मारक के बीच बहुत बड़े मंच को तैयार किया गया है. चौरी चौरा की सभी सड़कों, नालियों और सरकारी आवासों दफ्तरों की साफ-सफाई की जा रही है. पर्यटन विभाग पूरे गोरखपुर में पर्याप्त बजट के अनुसार कार्य कर रहा है.

बढ़ेगी लोगों की संख्या चौरी चौरा के स्‍थानीय बीजेपी नेता दीपक जायसवाल कहते हैं कि हजारों की संख्या में लोग अभी से आना शरू हो गए हैं. 4 फरवरी के बाद से ये संख्या और बढ़ेगी. आजादी की लड़ाई में चौरी चौरा के शहीदों ने जो बलिदान दिया था उसे समझने, जानने और नमन करने के लिए लोग जरूर आएंगे. स्‍थानीय नागरिक चन्द्र प्रकाश नन्‍हे कहते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे वर्ष कार्यक्रम चलेगा जो चौरी चौरा के विकास में नया आयाम होगा. यहां ट्रेनों का ठहराव भी होगा. काफी संख्या में लोग आएंगे. जो यहां लोगो के लिए नए रोजगार का मार्ग प्रशस्त करेगा.

4 फरवरी को चौरी चौरा शताब्‍दी महोत्‍सव की होगी शुरुआत, पीएम मोदी जारी करेंगे डाक टिकट

क्रांतिकारियों के परिजनों को है मलाल चौरीचौरा जनआंदोलन में शहादत देने वाले क्रांतिकारियों के परिजनों का अपना दर्द भी है. यहीं के रहने वाले बृजराज यादव कहते हैं कि उनके बाबा और उनके पिता ने 1922 के चौरी चौरा कांड में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. परिणाम स्वरूप तत्कालीन सरकार ने सजा दी और वे देश के लिए अंतिम सांस तक अपना सब कुछ न्योछावर कर दिए. आज भी उनके गांव में सड़क और बिजली की समस्या है. सरकार की तरफ से मिलने वाले कई सुविधाओं से उनका परिवार और गांव वंचित है. सरकार को चाहिए कि वो क्रांतिकारियों के परिवार की मदद करे.

मिलना चाहिए हक क्रांतिकारी परिवार के रामेश्वर बताते हैं कि उनकी माताजी के पिताजी ने भी उस घटना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. जब तक माताजी जीवित थीं तब तक उन्हें केवल पेंशन मिली. बाकी अन्य सुविधाएं नाममात्र की ही मिलीं. उनके निधन के बाद सारी सुविधाएं बंद हो गईं. विक्रम अहीर कहते हैं कि उनके परिवार को इस समय कोई सुविधा नहीं मिल रही हैं. जो उनका हक है, उन्‍हें मिलना चाहिए.

19 क्रांतिकारियों को मिली थी फांसी की सजा 4 फरवरी 1922 को हुए चौरी चौरा जन आंदोलन में जहां 19 क्रांतिकारियों को फांसी की सजा मिली थी. तो वहीं 21 पुलिसवालों को भी उग्र भीड़ ने थाने में जिंदा जला दिया गया. यही वजह है कि चौरी चौरा शहीद स्‍थली पर शहीद हुए क्रांतिकारियों की याद में शहीद स्‍मारक बना है. चौरीचौरा थाने में जिंदा जला दिए गए पुलिसवालों की याद में भी एक शहीद स्‍मारक बना हुआ है. महात्‍मा गांधी ने चौरी चौरा की घटना से दुखी होकर असहयोग आंदोलन बीच में ही स्‍थगित कर दिया था.

4 फरवरी को चौरी चौरा शताब्‍दी महोत्‍सव की होगी शुरुआत, पीएम मोदी जारी करेंगे डाक टिकट

सुरक्षित हैं मुकदमे के दस्तावेज बता दें कि, चौरी चौरा की घटना के बाद मुकदमे की वजह से सारे दस्‍तावेज हाईकोर्ट में सुरक्षित रखे रहे. इतिहासकार भी बड़ी भूल करते चले आ रहे थे. साल 2005 में दस्‍तावेजों के सार्वजनिक होने के बाद लोगों को इस बात की जानकारी हुई कि चौरी चौरा कांड रविवार के द‍िन 5 फरवरी 1922 को नहीं, बल्कि शनिवार 4 फरवरी 1922 को हुआ था. ये आजादी के इतिहास की किताब का वो महत्‍वपूर्ण समय रहा है, जिसके आखिरी पन्‍नों पर हमें आजादी मिली.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली की किलेबंदी पर मायावती की नसीहत- 'आतंकियों को रोकने के लिए देश की सीमाओं पर करें बैरिकेडिंग'

वाराणसी: गंगा की धारा में दिखेगी तैरती हाइटेक लाइब्रेरी, जानिए इस पायलट प्रोजेक्ट के बारे में

और देखें
Advertisement
Advertisement
Wed Feb 26, 1:39 am
नई दिल्ली
15.7°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 77%   हवा: SSE 6 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

ब्रिटेन ने इस देश के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, द्विपक्षीय सहायता पर तुरंत लगाई रोक, जानिए वजह
ब्रिटेन ने इस देश के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, द्विपक्षीय सहायता पर तुरंत लगाई रोक, जानिए वजह
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर सोमनाथ मंदिर में VIP दर्शन की सुविधा नहीं, पूजा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
महाशिवरात्रि पर सोमनाथ मंदिर में VIP दर्शन की सुविधा नहीं, पूजा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
क्या डोनाल्ड ट्रंप को पुतिन पर है यकीन, US प्रेसिडेंट के जवाब ने सबको चौंकाया
क्या डोनाल्ड ट्रंप को पुतिन पर है यकीन, US प्रेसिडेंट के जवाब ने सबको चौंकाया
केंद्र सरकार के दफ्तरों में इन तस्वीरों को लगाना होता है जरूरी, जानें क्या हैं इसके नियम
केंद्र सरकार के दफ्तरों में इन तस्वीरों को लगाना होता है जरूरी, जानें क्या हैं इसके नियम
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Bihar Politics: निशांत के बयान की टाइमिंग आखिर क्या कहती है? | Nitish Kumar | Bihar Election 202524 Ghante 24 Reporter: देश- दुनिया की बड़ी खबरें | Bihar Politics | Delhi CAG Report | MahashivratriJanhit with Chitra Tripathi: Mahakumbh का समापन...कौन गिद्ध-कौन रावण? | Yogi | Akhilesh Yadav | ABPBharat Ki Baat: अखिलेश-योगी के बीच 'गिद्ध युद्ध'! | CM Yogi | Akhilesh Yadav | Mahakumbh 2025

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
ब्रिटेन ने इस देश के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, द्विपक्षीय सहायता पर तुरंत लगाई रोक, जानिए वजह
ब्रिटेन ने इस देश के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, द्विपक्षीय सहायता पर तुरंत लगाई रोक, जानिए वजह
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर सोमनाथ मंदिर में VIP दर्शन की सुविधा नहीं, पूजा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
महाशिवरात्रि पर सोमनाथ मंदिर में VIP दर्शन की सुविधा नहीं, पूजा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
क्या डोनाल्ड ट्रंप को पुतिन पर है यकीन, US प्रेसिडेंट के जवाब ने सबको चौंकाया
क्या डोनाल्ड ट्रंप को पुतिन पर है यकीन, US प्रेसिडेंट के जवाब ने सबको चौंकाया
केंद्र सरकार के दफ्तरों में इन तस्वीरों को लगाना होता है जरूरी, जानें क्या हैं इसके नियम
केंद्र सरकार के दफ्तरों में इन तस्वीरों को लगाना होता है जरूरी, जानें क्या हैं इसके नियम
अब घर पर उगाएं ताजा और शुद्ध हरा धनिया, यहां जानें बेहद आसान तरीका
अब घर पर उगाएं ताजा और शुद्ध हरा धनिया, यहां जानें बेहद आसान तरीका
क्या आप भी गलत समय पर खाते हैं खाना? आयुर्वेद के अनुसार क्या है खाने का सही वक्त
क्या आप भी गलत समय पर खाते हैं खाना? आयुर्वेद के अनुसार क्या है खाने का सही वक्त
होली से पहले महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुडन्यूज़, महंगाई भत्ते में हुआ इजाफा
महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुडन्यूज़, सरकार ने 12 फीसदी बढ़ाया DA
नेटफ्लिक्स के साथ वासु भगनानी का झगड़ा खत्म, मोटी रकम लेकर सेटल किया केस
नेटफ्लिक्स के साथ वासु भगनानी का झगड़ा खत्म, मोटी रकम लेकर सेटल किया केस
Embed widget