Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में पुलिस विभाग में नौकरी, मॉडल शॉप का ठेका और एमबीबीएस-नर्सिंग की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. आरोपी ने तीन अलग-अलग लोगों से 50 लाख 80 हजार रुपए की ठगी की. कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आरोपी ने लोगों को जालसाजी का शिकार बनाया और फरार हो गया.
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस लाइन्स सभागार में घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गोरखपुर के सैनिक विहार नंदानगर के रहने वाले आरोपी भास्वर शर्मा उर्फ बिट्टू के ऊपर एम्स थाना पर एक आरोपी के खिलाफ तीन लोगों ने ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
आरोपी भास्वर ने देवरिया के रहने वाले अजय वर्मा से लड़की का नर्सिंग में एडमिशन कराने के नाम पर फर्जी एडमिशन कार्ड देकर आरोपी भास्वर शर्मा ने 4 लाख 90 हजार और अजय वर्मा से ही शराब के मॉडल शॉप दुकान का ठेका दिलाने के नाम पर जिला आबकारी अधिकारी के नाम से फर्जी दुकान का लाइसेंस देते हुए 4 लाख 90 हजार रुपए वसूल लिया.
इन धारा में केस दर्ज
दूसरे प्रकरण में पीड़ित बसंतपुर के रहने वाले अवधेश जायसवाल से उनके पुत्र को पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक पद पर पुलिस महानिदेशक कोटे से भर्ती कराने के नाम पर कूटरचित नियुक्ति पत्र पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत दिखाकर पीड़ित से 5 लाख रुपए खाते में और 6 लाख रुपए नकद लिया गया. तीसरे पीड़ित कुशीनगर के रहने वाले नंदलाल वर्मा से आरोपी ने उनके पुत्र का एडमिशन और पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 30 लाख रुपए लिया गया. आरोपी के खिलाफ तीनों प्रकरण में आईपीसी की धारा 406, 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज किए गया.
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तीन प्रकरणों में 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी भास्वर शर्मा उर्फ बिट्टू एम्स थानाक्षेत्र के नंदानगर का रहने वाला है. उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है. एम्स थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.