गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कालीबाड़ी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण, कहा- श्रद्धालुओं को मिलेगी काफी सुविधा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कालीबाड़ी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि विकास कार्यों से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी.
![गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कालीबाड़ी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण, कहा- श्रद्धालुओं को मिलेगी काफी सुविधा Gorakhpur Chief Minister Yogi Adityanath inaugurated the restoration works of Kalibari temple said devotees will get a lot of facilities ANN गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कालीबाड़ी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण, कहा- श्रद्धालुओं को मिलेगी काफी सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/08/e23faffa74e1b903d0c7c90abb1ec80e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालीबाड़ी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया. इस मंदिर में पर्यटन विभाग की तरफ से वर्ष 2019-20 और 2020-21 में कुल 76 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य कराए गए हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मंदिर सेवा कार्य से भी जुड़ा है. जीर्णोद्धार के बाद मंदिर का स्वरूप और भी दर्शनीय हो गया है.
श्रद्धालुओं को मिलेगी काफी सुविधा
कालीबाड़ी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां के महंत रविंद्रदास की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से अब यह मंदिर भव्य रूप में है. यहां सभी देवविग्रहों की स्थापना भी कराई गई है. यहां हुए विकास कार्यों से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी. कालीबाड़ी पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां जगतजननी की आराधना की, आरती उतारी. उन्होंने गोमाता की विधि विधान से पूजा करने के साथ ही गोसेवा भी की.
मुख्यमंत्री ने पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर सीताराम जायसवाल, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक बिपिन सिंह, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, नगर निगम के उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा आदि उपस्थित रहे.
मंदिर की मरम्मत से लेकर कई बातों पर दिया ध्यान
बता दें, नए यात्री निवास/धर्मशाला का निर्माण विद्युतीकरण सहित, मंदिर की मरम्मत, वाटर कूलर, एक्वागार्ड सहित, एसएस सीढ़ियों के निर्माण, रिनोवेशन कार्य, मंदिर के सीढ़ियों पर ग्रेनाइट, मार्बल फ्लोरिंग, रंगाई पुताई, मुख्य मंदिर के वाह्य दीवार पर नक्काशी व लाल पत्थर की क्लैडिंग का कार्य, हवन कुंड, प्रवेश द्वार, स्टेनलेस स्टील गेट का निर्माण, संत निवास कक्ष की मरम्मत, ड्रेनेज सिस्टम इन सभी पर खास ध्यान देकर काम किया गया है.
यह भी पढ़ें.
Manmohan Singh Health Update: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती
पुंछ में शहीद सैनिक को सीएम चन्नी ने दी अंतिम विदाई, शव को दिया कंधा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)