Gorakhpur News: जम्‍मू में हुए आतंकी हमले के बाद खाई में गिरने की वजह से हुए हादसे का शिकार हुई. बस में गोरखपुर के एक ही परिवार के चार सदस्‍य भी सवार थे. जो घायल हो गए. उनका इलाज जम्‍मू के अस्‍पताल में चल रहा है. हालांकि दर्शन के बाद कटरा में रुक गए परिवार के अन्‍य सदस्‍य वापस लौट आए हैं. इनमें अधिकतर बच्‍चे हैं. अब उन्‍हें अपने माता-पिता का इंतजार है. 


4 जून को जम्‍मू दर्शन के लिए एक ही परिवार के 17 लोग गए थे. दर्शन के बाद सभी कटरा के होटल में रुक गए. परिवार के चार लोग शिवखोड़ी दर्शन के लिए जिस बस से जा रहे थे, उस पर आतंकी हमला हो गया. अब वापस लौटकर आए बच्‍चों को माता-पिता का बेसब्री से इंतजार है.गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के भैरोपुर गांव के रहने वाले प्रेमचंद की पत्‍नी 45 वर्षीय गायत्री देवी गायत्री देवी के भाई का बेटा गोलघर काली मंदिर के गली के रहने वाले राजेश कुमार 35 वर्ष, राजेश की पत्नी रिकसोना देवी 30 वर्ष, राजेश की बहन सोनी कुमारी 38 वर्ष शिवखोड़ी दर्शन करने के लिए बस से चले गए थे. जहां आतंकियों ने हमला कर दिया था.


हादसे में चार लोग हुए थे घायल
इस हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि गायत्री देवी को चिकित्‍सकों ने बुधवार को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया है. मंगलवार-बुधवार की रात दो बजे परिवार के बच्‍चे गोरखपुर पहुंच चुके हैं, लेकिन घायल चार लोगों के साथ परिवार के कुछ लोग देखभाल के लिए रुक गए हैं. अब बच्‍चों को उनके आने का भी बेसब्री से इंतजार है. 


बच्चों को अपने माता-पिता का ब्रेसब्री से इंतजार
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आतंकी हमले और हादसे का संज्ञान लेते हुए तत्‍काल कटरा में सुरक्षित रुक गए परिवार के 13 सदस्‍यों की वापसी के लिए सोमवार को ही इंतजाम करवा दिया गया. मंगलवार-बुधवार की रात दो बजे सभी सदस्‍य जिनमें अधिकतर बच्‍चे हैं, जो अब घर सुरक्षित पहुंच चुके हैं. लेकिन अब उन्‍हें अपने माता-पिता का बेसब्री से इंतजार है.


ये भी पढ़ें: Taj Mahal: आगरा में पर्यटकों के लिए सुविधाओं को बढ़ाए सरकार, व्यापारी ने की ताज महल की एंट्री फीस करने की मांग