(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gorakhpur Murder: गोरखपुर में रेलकर्मी की गला काटकर हत्या, हिरासत में पत्नी, किराएदारों से भी हो रही पूछताछ
Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में रेलवे क्लर्क की हत्या से हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में हत्यारों का सुराग होने की बात भी कही गई है.
UP Murder Case: गोरखपुर में बीती रात रेलकर्मी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. 45 वर्षीय अफरोज अंसारी का शव बेडरूम में मिला. मृतक पांच मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहता था. सुबह घटना की जानकारी पाकर मौके पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, सीओ कोतवाली जगतराम कन्नौजिया और गोरखनाथ थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शक के आधार पर मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया गया है. ऊपरी तल पर रहने वाले पत्नी के करीबी दो किराएदार फरार हैं. पुलिस अन्य किराएदारों से भी थाने में पूछताछ कर रही है.
रेलकर्मी की गला काटकर हत्या
मृतक रेलकर्मी ने छह माह पहले प्रेम विवाह किया था. पत्नी के चाल-चलन पर अक्सर पति से नोकझोंक होती थी. पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त कर लिया है. मृतक के भाई जावेद अंसारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि रेलवे में सीनियर क्लर्क अफरोज अंसारी पांच मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर पत्नी साथ रहते थे. भाई का सादिया अंसारी से छह माह पहले प्रेम विवाह हुआ था. पांच मंजिला मकान के ऊपरी फ्लोर पर किराएदार रहते हैं. तहरीर के मुताबिक 25 मई की रात 1.30 बजे भाई अफरोज की घर के बेडरूम में बेरहमी से हत्या कर दी गई.
उन्होंने बताया कि पत्नी सादिया का चाल-चलन ठीक नहीं है. ऊपरी फ्लोर पर रहनेवाले किराएदार अरशद और एक अन्य युवक अभिषेक चौधरी के साथ अफेयर चल रहा था. पत्नी के चाल-चलन पर अफरोज का सादिया से कई बार विवाद हो चुका है. सादिया भाई की हत्या कराने की धमकी भी देती थी. पुलिस को दी तहरीर में मृतक की बीवी सादिया, ऊपरी फ्लोर पर रहने वाले किराएदार अरशद और अभिषेक चौधरी के साथ दो अज्ञात पर हत्या का शक जताया गया है. तहरीर के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में हत्यारों का सुराग होने की बात भी कही गई है.
शक के आधार पर हिरासत में पत्नी
पुलिस मामले की जांच कर हत्यारों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने आरोपी पत्नी सादिया को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया है. दोनों किराएदार अरशद और अभिषेक की तलाश में जुटी है. अन्य किराएदारों से थाने में पूछताछ की जा रही है. मृतक अफरोज के पड़ोसी कासिम अली ने बताया कि देर रात ढाई बजे हत्या की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि मौके पर अफरोज का शव पड़ा हुआ था. मृतक पत्नी के साथ ग्राउंड फ्लोर रहते थे. पति-पत्नी का कोई बच्चा नहीं है. मकान के ऊपरी तल पर 8 से 10 कमरों में किराएदार रहते हैं. उनका व्यवहार काफी अच्छा रहा है. किराएदारों में सभी स्टूडेंट्स हैं.
UP News: 100 साल की बुजुर्ग महिला पर रंगदारी मामले में FIR दर्ज, सवालों में कानपुर पुलिस की कार्रवाई