CM Mass Marriage Scheme: उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी (BJP) सरकार गरीबों के साथ खड़ी है. डबल इंजन की सरकार नारी गरिमा की रक्षा और सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है. दहेज सामाजिक कुरीति की तरह है, इसके खिलाफ पूरे समाज को खड़ा होना चाहिए. कोई भी समाज आधी आबादी को नकार कर सशक्त नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने आधी आबादी की पूरी तरह से अनदेखी की.


सीएम योगी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1500 गरीब कन्याओं का विवाह हो रहा है. इस अवसर पर हम सभी को एक-दूसरे के साथ जुड़ने का अवसर भी मिल रहा है. डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नारी की गरिमा की रक्षा और सशक्तिकरण के लिए मिशन मोड में काम कर रही है.


सीएम योगी ने सौंपे उपहार और प्रमाण पत्र


गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित चंपा देवी पार्क में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 1500 कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ. सीएम योगी ने अपने हाथों से गरीब कन्याओं को उपहार और प्रमाण पत्र सौंपे. साथ ही वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया. इस अवसर पर सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत करता हूं. 1500 जोड़ों के सामूहिक विवाह में आए वर-वधु और परिवार के लोगों को बधाई. सरकार की ओर मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं. इतने गांव के लोगों को यहां पर एक साथ शादी में आने का सौभाग्य मिला है.


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि तीन हजार लोगों के घर में एक साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में नारी गरिमा और नारी शक्ति की गरिमा को बनाए रखने का काम किया है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 2 लाख कन्याओं का विवाह हो चुका है. 51 हजार रुपये प्रति जोड़ों का दहेज मुक्त विवाह होता है. दहेज एक सामूहिक कुरीति है. इससे भी मुक्त करने का काम हुआ है. सरकार ने बेटी के जन्म से लेकर कन्या सुमंगला योजना, शिक्षा के साथ विवाह तक कराने के लिए कार्यक्रम चल रहे हैं.


6 साल में 40 हजार महिलाओं की हुई पुलिस में भर्ती


सीएम योगी ने कहा कि कम से कम उन बेटियों की शादी हो रही है. जो एक परिवार की बेटी है. गांव की बेटी सबकी बेटी की धारणा को साकार किया है. उनकी इच्छा थी कि सभी बेटियों को शादी का सर्टिफिकेट दें लेकिन समय के अभाव की वजह से कुछ जोड़ों को अपने हाथ से सर्टिफिकेट दे पाया हूं. सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ मिल रहा है. महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. 6 साल में 40 हजार महिलाओं की पुलिस में भर्ती हुई है. बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सरकार जूता, मोजा और कॉपी-किताब उपलब्ध करा रहे हैं.


यूपी के सीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. नारी सशक्तिकरण के बगैर कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता है. उसकी पढ़ाई, लिखाई और शादी ब्याह के साथ समाज में सुरक्षा का बेहतर इंतजाम करने की प्रतिबद्धता के साथ सरकार काम कर रही है. सभी को बधाई देता हूं.


2017 से हो चुकी हैं दो लाख से ज्यादा शादियां


मुख्यमंत्री ने कहा कि दहेज की सामाजिक कुप्रथा के खिलाफ सामूहिक विवाह योजना एक सकारात्मक अभियान है. दहेज एक सामाजिक कुरीति है और दहेज मुक्त विवाह के अभियान में पूरे समाज की खड़ा होना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत साल 2017 से अब तक दो लाख से अधिक शादियां करा चुकी हैं. 2017 के पूर्व प्रति जोड़े विवाह पर 31 हजार रुपये खर्च किए जाते थे. बाद में इसे बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है. डबल इंजन की सरकार का यह सामूहिकता का प्रयास है.


सीएम योगी ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सरकार ने पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती को अनिवार्य कर दिया है. 1947 से लेकर 2017 तक यूपी पुलिस में महिला कार्मिकों की संख्या दस हजार थी, आज यह संख्या चालीस हजार है. 2017 के बाद महज छह सालों में यह संख्या चार गुना हो गई है. इस तरह के अभियान को गति देते हुए गोरखपुर में पीएसी की महिला बटालियन की स्थापना के काम को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.


सीएम ने की सुखमय जीवन की कामना


समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित इस समारोह में डेढ़ हजार जोड़े विवाह के पावन बंधन में बंधे. नवयुगलों में हिंदू और मुस्लिम दोनों शामिल रहे. सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके सुखमय जीवन की कामना की. इस अवसर पर उन्होंने मंच से दो अल्पसंख्यक जोड़ों समेत दस नवयुगलों को प्रमाण पत्र और उपहार-शगुन किट भेंट किया. प्रमाण पत्र देने के दौरान मुख्यमंत्री ने जोड़ों से आत्मीय संवाद भी किया.


वहीं गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा, "सीएम खुद बियाह में आए हैं. गरीब बिटिया लोगन के आशीर्वाद देवे आइल बाटें. अब गरीब बाप के जमीन, गहना, घर नाहीं बेचे के पड़ी. महाराजजी बियाह करवावत हौवें. सरकार बियाह करवावत है. 1500 गरीब लड़की के बियाह होता. सबका स्वागत करते हैं. रवि किशन गाना गा रहे हैं 'बन्नी के भैया..."


ये नेता रहे मौजूद


इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद रवि किशन, कमलेश पासवान, मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक श्रीराम चौहान, फतेह बहादुर सिंह, राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, बीजेपी के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें- Ram Mandir: बनने के बाद अंदर से कैसा दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर? नई तस्वीरें आईं सामने