CM Yogi Adityanath In Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर समेत समूचे प्रदेशवासियों को सामाजिक समता, उल्लास और उमंग के पर्व होली की बधाई दी. उन्होंने कहा, प्रदेशवासियों ने 10 मार्च से ही होली खेलना प्रारम्भ कर दिया था. 10 मार्च को आया उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम सिर्फ एक राजनीतिक परिणाम नहीं है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सुरक्षा, सर्वांगीण विकास, सुशासन और जन कल्याण के प्रति पांच वर्ष तक पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से किए गए कार्यों पर बीजेपी के पक्ष में प्रचंड बहुमत की जीत वाला जनता की मुहर है.


कार्यवाहक सीएम योगी ने जताया आभार


कार्यवाहक सीएम योगी गुरुवार शाम पाण्डेयहाता में होलिका दहन उत्सव समिति की ओर से आयोजित होलिका दहन शोभायात्रा के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने प्रदेश में विकास, सुरक्षा और सुशासन के लिए लोकप्रिय सरकार को प्रचंड बहुमत से दोबारा चुनने के लिए गोरखपुर और प्रदेशवासियों के प्रति आभार जताया.


Etah: एटा में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों ने मनाई होली, जमकर उड़ा अबीर और गुलाल


नहीं काम आया विपक्ष का भ्रामक प्रचार- कार्यवाहक सीएम योगी


कार्यवाहक सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में विपक्ष की तरफ से तमाम भ्रामक प्रचार किए गए, अनर्गल प्रलाप किया गया, आपत्तिजनक व्यक्तिगत टिप्पणियां की गईं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता का विश्वास दृढ़ता से कायम रहा और विपक्ष की सारी कारगुजारी धरी की धरी रह गई.


जनता के साथ हर पल खड़ी रहती है संवेदनशील सरकार- 


कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक संवेदनशील सरकार हर पल जनता के साथ खड़ी रहती है. मेरा सौभाग्य है कि मैं होलिका दहन के इस प्राचीन उत्सव में कई वर्षों से भागीदार बनता रहा हूं. आप सब ने देखा है कि पिछला दो साल कैसे कोरोना की चपेट में व्यतीत हुआ. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना प्रबंधन की जो मिसाल पेश की गई उसकी सराहना पूरी दुनिया ने की.


कार्यवाहक सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की प्रक्रिया के साथ तेजी से आगे बढ़ा है. हमें उत्तर प्रदेश को देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाने के साथ ही देश का अग्रणी राज्य बनाना है. इसके लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, अन्नदाता की खुशहाली, युवाओं के रोजगार, महिलाओं और व्यापारियों की सुरक्षा, प्रति व्यक्ति आय आदि के क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए.


अच्छे कार्य में मौके से चूकिए मत- योगी आदित्यनाथ


कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कहा कि हर युग में भगवान का अवतरण हुआ है. होलिका दहन का पर्व भगवान नृसिंह के अवतरण की कथा को बताता है. प्रभु के अवतरण की कथाएं हमें सदमार्ग पर ले चलती हैं. यह शिक्षा देती है कि अन्यायी, अत्याचारी, दुराचारी कितना भी बड़ा हो उसके आगे झुकने की आवश्यकता नहीं है. सदैव अच्छे मार्ग का अनुसरण करिए. होलिका दहन और होलिकोत्सव का यही संदेश है.


कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर गोरखपुर के लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि गोरखपुर की जनता ने इतिहास रच दिया है. आजादी के बाद बीजेपी को जिले में सभी 9 सीटों पर विजय हासिल हुई है. इसके साथ ही मंडल की 28 में से 27 सीटें बीजेपी की झोली में आई है.


योगी ने होली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों, उमंगों और उल्लास का यह पर्व शालीनता से मनाएं. कहीं भी जोश में होश ना खोएं. ताकि किसी भी प्रकार का संकट ना उत्पन्न हो. होली पर हर एक व्यक्ति की भावनाओं का ध्यान रखें. यदि कोई व्यक्ति स्वास्थ्य या पारिवारिक कारणों से रंग न खेलना चाहता हो तो उस पर रंग ना डालें.


लोगों पर की पुष्प वर्षा


कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के उपरांत होलिका दहन शोभायात्रा के लिए सजाए गए रथ पर अवस्थित भक्त प्रहलाद की आरती उतारी. उनके चित्र पर फूल बरसाने के बाद बड़े ही उमंग से उपस्थित जनसमूह पर पुष्प वर्षा करते हुए फूलों से होली खेली. यहां से कार्यवाहक मुख्यमंत्री जब गोरखनाथ मंदिर को चले तो रास्ते में पड़ने वाले छात्रों से उनके काफिले पर भी फूल बरसाए गए.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: कार्यवाहक सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना, कहा- वे चाहे कितना भी झूठ बोल लें लेकिन...