UP: क्या खत्म हो गई हिंदू युवा वाहिनी? CM योगी ने यूपी के सभी जिलों की इकाइयों को किया भंग
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदू युवा वाहिनी की इकाइयों को भंग कर दिया है. उन्होंने 2002 में रामनवमी के अवसर पर इसकी शुरुआत की थी.
![UP: क्या खत्म हो गई हिंदू युवा वाहिनी? CM योगी ने यूपी के सभी जिलों की इकाइयों को किया भंग gorakhpur cm yogi adityanath dissolved all units of hindu yuva vahini UP: क्या खत्म हो गई हिंदू युवा वाहिनी? CM योगी ने यूपी के सभी जिलों की इकाइयों को किया भंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/105c82bdd3ae76019a0412d59cbaea2f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है, जिसकी स्थापना उन्होंने 2002 में की थी. सीएम योगी ने बुधवार को गोरखपुर में यह घोषणा की. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री जल्द ही संगठन का पुनर्गठन करेंगे.
सीएम योगी के राजनीतिक उत्थान में इसकी अहम भूमिका
सीएम योगी ने 'हिंदुत्व और राष्ट्रवाद' को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2002 में राम नवमी पर हिंदू युवा वाहिनी (एचवाईवी) की स्थापना की थी. बाद के वर्षों में, इसने उत्तर प्रदेश में उनके राजनीतिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मार्च 2017 में जब योगी आदित्यनाथ सीएम बने, तो हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों का मानना था कि अब उनकी किस्मत भी चमक जाएगी. सत्ता में आने के एक साल से थोड़ा अधिक समय बाद, हिंदू युवा वाहिनी ने खुद को अभूतपूर्व मंथन में पाया था. बाद में, कुछ सदस्यों ने हिंदू युवा वाहिनी (भारत) नामक एक अलग समूह की शुरुआत की जो बीजेपी द्वारा समूह को कथित तौर पर दरकिनार करने के बाद असंतोष के बीच अस्तित्व में आया था.
सीएम योगी के पूर्व सहयोगी ने कही यह बात
सीएम योगी के पूर्व सहयोगी और हिंदू युवा वाहिनी (भारत) के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा था कि समूह अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए विभिन्न राज्यों में कार्यालय खोलेगा. उन्होंने कहा था, '2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान टिकट की मांग के लिए हम संगठन में किनारे कर दिए गए थे. महाराज जी (आदित्यनाथ) के मुख्यमंत्री बनने के बाद, हमें उम्मीद थी कि एचवाईवी के संस्थापक सदस्यों को जिला और संभाग इकाइयों में महत्वपूर्ण पद दिए जाएंगे, लेकिन हमारी उम्मीदें जल्द ही धराशायी हो गईं.
ये भी पढ़ें -
UP: हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार देगी यूपी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया एलान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)