UP Election 2022: यूपी में आए सियासी तूफान के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में दलित के घर खाना खाया. सीएम योगी यहां पार्टी कार्यकर्ता अमृत लाल भारती के घर पहुंचे और उनके घर पर मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाई. चुनाव से पहले दलित के घर खाना खाकर उन्होंने सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया.
दलित कार्यकर्ता के घर खाना खाया
योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर अमृतलाल भारती के घर पहुंचे और यहां पर उन्होंने दलित कार्यकर्ता के साथ चटाई पर बैठकर पत्तल में खिचड़ी खाई. सीएम योगी का यहां बेहद सादगी भरा अंदाज दिखाई दिया. वो हाथों से खिचड़ी खाते हुए नजर आए. सीएम योगी ने इसके लिए भारती का धन्यवाद भी कहा. उन्होंने कहा कि "मैं भारती जोकि दलित समुदाय से आते हैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहता है कि उन्होंने मुझे मकर संक्रांति पर खिचड़ी सहभोज के लिए अपने घर पर आमंत्रित किया."
बीजेपी की डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश
यूपी बीजेपी में पिछले कुछ दिनों में कई ओबीसी समुदाय के नेताओं ने इस्तीफा दिया है. इन सभी ने बीजेपी पर दलितों और पिछड़ों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया. जिसके बाद पार्टी डैमेज कंट्रोल की रणनीति पर काम कर रही हैं. योगी आदित्यनाथ की इस कोशिश को इसी से जोड़ कर देखा जा सकता है. जब पिछड़ों की अनदेखी का आरोप लगाने वाले नेता समाजवादी पार्टी के दफ्तर में जुट रहे थे. ठीक उसी वक्त योगी आदित्यनाथ ने दलित कार्यकर्ता के साथ खाना खाकर सामाजिक समरसता का संदेश देने की कोशिश की.