Gorakhpur News: देश-विदेशों में अपनी प्रतिभा के दम पर डंका बजाने वाली दिव्यांग हस्तियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मान मिला. कौन बनेगा करोड़पति सीजन-3 की पहली दिव्यांग गर्ल विजेता हिमानी बुंदेला सम्मान पाकर अभिभूत हो गईं. केबीसी सीजन 13 की विनर बनने पर हिमानी को 1 करोड़ रुपए और लग्जरी कार उपहार स्वरूप मिली थी. KBC के सेट पर प्यास लगने पर खुद अमिताभ बच्चन ने उन्हें पानी का ग्लास थमाकर उनका दिल जीत लिया था.
गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में शनिवार को देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा के बल पर नाम कमाने वाले दिव्यांगजनों का सम्मान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों हुआ. तीन दिवसीय दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर आगरा से गोरखपुर अपनी मां और भाई के साथ आईं केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स में शिक्षिका 26 वर्षीय हिमानी बुंदेला ने कहा कि वे यहां आकर काफी खुश हैं.
उन्होंने कहा कि ये दिव्यांगजनों के लिए गौरव का क्षण है. यहाँ पर आकर सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मान पाकर अच्छा लग रहा है. उनके जैसे दिव्यांगजनों को सहारे की नहीं मंच की आवश्यकता है. वे सीएम योगी आदित्यनाथ से इसके पहले भी तीन बार मिल चुकी हैं. उन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए एक प्रोजेक्ट शुरू किया था. इसी सिलसिले में उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई थी.
अबतक 3 हजार दिव्यांग बच्चों की कर चुकी है काउंसिलिंग
आगरा में वे 3 हजार बच्चों और उनके माता-पिता की काउंसिलिंग कर चुकी हैं. 6 माह के भीतर 250 दिव्यांग बच्चों और उनके माता-पिता को मोटिवेट कर उनका स्कूल में एडमिशन करा चुकी हैं. ईनाम में मिली धनराशि का वे अपने परिवार की जरूरतों और दिव्यांग बच्चों की सहायता के लिए प्रयोग करती हैं. केबीसी के मंच पर उन्हें प्यास लगने पर अमिताभ बच्चन ने खुद पानी का ग्लास उठाकर दिया और कहा ये लीजिए हिमानी जी. वे जितने डिसेंट और हम्बल टीवी स्क्रीन पर दिखते हैं, रियल में उससे कहीं अधिक सादगी से भरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें : भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश यादव को बुलाएगी कांग्रेस? जयराम रमेश ने दिए ये संकेत