UP News:- सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शारदीय नवरात्र (Navratra) के पहले दिन गोरखपुर में महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम (Mahant Avaidyantha Stadium) और महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए प्रेक्षागृह का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेज और स्टेडियम विकास के कई आयामों समेत राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़ने और खेलों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं. पिछले नवरात्र में सीएम ने महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण किया था. सीएम योगी ने कहा कि एक साल में यहां विद्यार्थियों की संख्या 1400 हो गई है. यह इस बात का प्रमाण है कि किसी शिक्षण संस्थान के खोलने का क्या लाभ होता है. 


कॉलेज प्रिंसिपल से की यह अपील


सीएम योगी ने जंगल कौड़िया को अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का प्रिय क्षेत्र बताते हुए कहा कि चार बार गोरखपुर के सांसद और पांच बार तत्कालीन मानीराम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे ब्रह्मलीन महंतजी ने इस क्षेत्र के लोगों की सेवा की और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया. सीएम योगी ने कहा कि  मेडिकल, इंजीनियरिंग, यूपीएससी, एनडीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए युवाओं को कहीं बाहर न जाना पड़े, इसके लिए फिजिकली और वर्चुअली अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था की गई है. उन्होंने महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल से अपील की कि वह कॉलेज टाइम के बाद यहां भी विद्यार्थियों को अभ्युदय कोचिंग की सुविधा दें ताकि यहां के छात्रों का कोर्स पूरा होने के साथ उनका बेहतरीन समायोजन भी हो सके. सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान बदलते दौर में युवाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ खुद को जोड़ते हुए समय के अनुरूप आगे बढ़ना होगा.


Gonda: 'गोवा जैसा होगा राजस्थान में कांग्रेस का हाल,' BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का राहुल गांधी पर निशाना


स्टेडियम की ये है खासियत
 
महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में बने स्टेडियम में 250 व्यक्तियों बैठने के लिए पवेलियन और 300 मीटर के आठ लेन का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक तैयार किया गया है. इसके अलावा 15 गुना, 15 मीटर का कुश्ती ग्राउंड भी बना है. महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में 5.80 करोड़ की लागत से तैयार प्रेक्षागृह की क्षमता 462 व्यक्तियों के बैठने की है. प्रेक्षागृह में दो ग्रीन रूम, दो रिहर्सल  रूम, वीवीआईपी रूम एक, कुश्ती, बैडमिंटन और टेबल टेनिस हाल, पुरुष, महिला और दिव्यांग के लिए वॉशरूम मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand News: अंकिता हत्याकांड के बाद अवैध होटलों पर कार्रवाई तेज, खटीमा में 3 होटल सीज, एक पर लगा जुर्माना