Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखपुर के लोगों को दी बड़ी सौगात, 463 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में 463 करोड़ रुपये से अधिक की 208 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
![Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखपुर के लोगों को दी बड़ी सौगात, 463 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास Gorakhpur CM Yogi Adityanath Inauguration of projects worth 463 crores in UP Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखपुर के लोगों को दी बड़ी सौगात, 463 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/8d98a6cc63ff6626802f046dc46a11241657646969_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में 463 करोड़ रुपये से अधिक की 208 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हर किसी को संविधान तथा कानून-व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए और सड़कों पर कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वह गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गोरखपुर की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास के लिए गोरखपुर के लोगों को बधाई देते हैं.
विकास से हर किसी की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं और केंद्र तथा राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि विभिन्न विकास परियोजनाएं समय से पूरी हों.
मुख्यमंत्री ने कही ये बातें
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'सरकार इस तरह से कार्य कर रही है कि वास्तविक पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. मैं कह सकता हूं कि विकास योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर पात्र व्यक्ति को दिया जा रहा है. प्रदेश में अब कोई भी कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़़ नहीं कर सकता.' उन्होंने कहा, 'हर किसी को संविधान और कानून-व्यवस्था का सम्मान करना होगा. अब कोई भी धार्मिक आयोजन सड़कों पर नहीं होगा और हर किसी को अनुशासित जीवन अपनाने की कोशिश करनी चाहिए.'
हर व्यक्ति से एक पेड़ लगाने की अपील की
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान शहरी और ग्रामीण इलाकों के 45 लाख से ज्यादा गरीबों को मकान दिए गए हैं और साढ़े आठ लाख रेहड़ी दुकानदार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 34 करोड़ से ज्यादा मुफ्त खुराकें दी गई हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में अनेक वर्षों तक कहर ढहाने वाले इंसेफलाइटिस को भी काबू में कर लिया गया है.
योगी आदित्यनाथ ने सभी से अपील की कि हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ लगाए. उन्होंने कहा कि आगामी 11 से 17 अगस्त के बीच आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर एक तिरंगा' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
UP Politics: अखिलेश यादव से मिलने जाएंगे ओम प्रकाश राजभर, बोले- सपा प्रमुख से पूछूंगा ये सवाल
ईद पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर छलका आजम खान का दर्द, कहा- 'वे बहुत अच्छे आदमी थे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)