Gorakhpur News: सीएम योगी ने किया अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण, निर्माण कार्यों को लेकर दिए अहम निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी श्रमिक का पाल्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा. इसके लिए सरकार हर मंडल पर अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना कर रही है.
![Gorakhpur News: सीएम योगी ने किया अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण, निर्माण कार्यों को लेकर दिए अहम निर्देश Gorakhpur Cm Yogi Adityanath inspected Atal Residential School and Important instructions given regarding construction works ann Gorakhpur News: सीएम योगी ने किया अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण, निर्माण कार्यों को लेकर दिए अहम निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/5407307b0a7ed1625a75ec3f6f6ab7d1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी श्रमिक का पाल्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा. इसके लिए सरकार हर मंडल पर अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना कर रही है. यहां पढ़ने वाले बच्चों को आवासीय व्यवस्था के साथ हर प्रकार की सुविधा मुफ्त दी जाएगी. अटल आवासीय विद्यालय में उन बच्चों को भी प्रवेश मिलेगा जिन्होंने कोरोना संकट में अपने अभिभावक को खो दिया है. मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि विद्यालय के सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से अक्टूबर 2022 तक पूर्ण किए जाएं, ताकि अगले शैक्षिक सत्र (2023) में यहां पढ़ाई शुरू हो जाए.
सीएम ने किया निरीक्षण
सीएम योगी गुरुवार को दोपहर बाद सहजनवा स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों का अवलोकन कर प्रशासन और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि इस विद्यालय का संचालन हरहाल में अगले सत्र में शुरू होना है. साथ ही निर्माण की गुणवत्ता में किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. गुणवत्ता के लिए थर्ड एजेंसी से जांच भी कराई जाए. मुख्यमंत्री ने निर्माण का जायजा लेने के बाद मैप के जरिये पूरे प्रोजेक्ट की पड़ताल की. इस दौरान सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
Hamirpur Road Accident: रोडवेज की बसों के टकराने से लगी आग, हादसे 35 से ज्यादा लोग घायल
कब हुआ था शिलान्यास?
करीब 12 एकड़ क्षेत्रफल में 64.08 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस अटल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास पांच जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. इसमें विद्यालय भवन के साथ ही अलग-अलग बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास, कैंटीन और स्टाफ के लिए आवासीय भवन बनाए जा रहे हैं. इस विद्यालय में कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थी अध्ययन करेंगे. इनका चयन काउंसिलिंग के आधार पर होगा. इसका लाभ श्रमिक विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा. शिक्षा सत्र 2023 में विद्यालय में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाए. बता दें कि प्रदेश के 18 मंडलों में श्रमिक विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए योगी सरकार द्वारा अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)