Gorakhpur News: गोरखपुर (Gorakhpur) दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की इंजीनियरिंग देखने को मिली. उन्होंने देवरिया बाईपास पर बन रहे नाले का औचक निरीक्षण किया. नाले की अधिक ऊंचाई को देखकर मुख्यमंत्री योगी ने गहरी नाराजगी जताई. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी ने फौरन नाले को दुरस्त करने का आदेश दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि आसपास के मोहल्लों में जलभराव की समस्या होने पर अधिकारियों की खैर नहीं होगी. उन्होंने कहा कि नाले के बेतरतीब होने से मोहल्लों में जलभराव की समस्या पैदा हो सकती है.


औचक निरीक्षण में नाले की मिली अधिक ऊंचाई, भड़के सीएम योगी


मुख्यमंत्री का कड़ा तेवर देख अधिकारियों के होश गुम हो गए. शनिवार शाम आरपीएम एकेडमी का शुभारंभ कर मुख्यमंत्री वापस लौट रहे थे. मुख्यमंत्री योगी का काफिला चिड़ियाघर के सामने अचानक रुक गया. उन्होंने मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को नाले की ऊंचाई ज्यादा मिली. उन्होंने नाले को झुककर भी देखा. नाले की अधिक ऊंचाई देखकर मुख्यमंत्री के तेवर सख्त हो गए.


पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए दिया सख्त आदेश 


उन्होंने आसपास की कॉलोनियों में बरसात के दौरान जलभराव की आशंका जताई. कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की इंजीनियरिंग पर सवाल खड़े करते हुए सख्त लहजे में उन्होंने पूछा कि नाला ऊंचा होगा तो आसपास के मोहल्लों का क्या हाल होगा. मुख्यमंत्री के सवाल पर अधिकारी बगलें झांकते नजर आए. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कोई जवाब नहीं सूझ रहा था. उन्होंने फौरन नाला दुरुस्त करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि नाला लोगों की सहूलियत के लिए बन रहा है. इसलिए व्यवस्था होनी चाहिए जिससे आमजन को कोई दिक्कत नहीं होने पाए.


Lok Sabha Election 2024: 'चुनाव के बाद उनकी गारंटी कौन लेगा', I.N.D.I.A गठबंधन में मायावती को शामिल करने पर बोले अखिलेश यादव