Lok Sabha ELection 2024: यूपी के गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन को बड़ी जीत दिलाने के लिए भाजपा के सभी संगठनों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. प्रचार थमने के एक दिन पहले यानी बुधवार 29 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड शो करके रवि किशन की जीत के लिए गोरखपुर की जनता के बीच आएंगे. शंखनाद के साथ उनके रोड शो का शुभारंभ होगा. तो वहीं उनके संबोधन से इसका समापन होगा. रोड शो शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगा, जहां गोरखपुर की जनता इसका स्वागत करेगी. रोड शो में पूर्व में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने की संभावना रही है.
सीएम योगी आदित्यनाथ इस रोड शो में गोरखपुर के सांसद और दूसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे रवि किशन के लिए वोट अपील करेंगे. उनके रोड शो को भव्य बनाने के लिए मंगलवार को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने मंडल अध्यक्ष और पार्षदों के साथ बैठक कर रोड शो को सफल बनाने की रणनीति तैयार की है. गोरखपुर लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर हुई. भाजपा की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बुधवार 29 मई शाम 4 बजे गोरखपुर के टाउनहाल से शुरू होने वाले रोड शो की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया.
51 लोगों के शंखनाद से शुरु होगा रोड शो
टाउनहाल से रोड शो का शुभारंभ 51 लोगों के शंखनाद से होगा. इसका समापन विजय चौक पर आयोजित सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन से होगा. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि इस बार रोड शो में सबसे बेहतर प्रदर्शन करके रिकार्ड बनाना है. इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ भाजपा के पार्षद भी अपनी ताकत झोंकना चाहिए. गोरखपुर के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि इसका संदेश गोरखपुर के अलावा अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी जाना चाहिए.
3 किमी लंबे रोड शो में 41 स्थानों पर होगा स्वागत
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बुधवार को होने वाले रोड शो लेकर भाजपा के महानगर कार्यालय पर बैठक हुई. यहां पर रोड शो को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति बनाई गई. महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि रोड शो ऐतिहासिक होगा. करीब तीन किमी के रोड शो में 41 स्थानों पर स्वागत की तैयारी की गई है. शाम चार बजे टाउनहॉल से रोड शो की शुरुआत होगी. घोष कंपनी, माया बाजार, रेती चौक, नखास, बक्शी पुर, आर्य नगर होते एडी माल और विजय चौक पर समापन होगा. यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन होगा.
ये भी पढ़ें: चुनाव के बाद भी चलेगा 'दो लड़कों का याराना' या टूट जाएगी दोस्ती! 1 जून की बैठक को लेकर कयास तेज