गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 9 दिसंबर को पिपराइच स्थित सल्‍फरलेस शुगर प्‍लांट का शुभारम्‍भ किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों का शोषण करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. सरकारी योजनाओं का दिल्‍ली से चला 100 रुपए किसानों तक 10 रुपए ही पहुंचता रहा है. 90 रुपए दलाल खा जाते रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सरकार में किसानों और गरीबों के खाते में सीधे रुपए जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने चीनी मिलों को बंद किया. हम शुरू कर देश-दुनिया में पहचान स्‍थापित कर रहे हैं.


साजिश के तहत 21 शुगर मिलों को बेच दिया गया
सीएम को गोरखपुर की पिपराइच चीनी मिल से पहले बस्‍ती की मुंडेरवा चीनी मिल पहुंचना था लेकिन, विजिबिलटी नहीं होने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर वहां लैंड नहीं कर सका. वहां पर उन्‍हें 200 करोड़ की विकास की परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण भी करना थे. सीएम सीधे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से सड़क मार्ग के जरिए पिपराइच शुगर मिल पहुंचे. मुख्‍यमंत्री ने यहां पर 25 करोड़ की लागत से बने सल्‍फरलेस शुगर प्‍लांट का शुभारम्‍भ किया. इस दौरान उन्‍होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 1932 में पिपराइच और मुंडेरवा की शुगर मिल लगी थी. 1999 में इसे पिछली सरकारों ने इसे साजिश के तहत प्रदेश की 21 शुगर मिल को बेच दिया. हमने उस समय आंदोलन भी किया था.


लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया
योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि जब हमारी सरकार आई, तो हमनें बंद चीनी मिल में नया प्‍लांट लगाकर शुरू कराया. मुंडेरवा और पिपराइच शुगर मिल को शुरू किया गया है. एक वर्ष में चार गुना अधिक पेराई हुई. पूर्वी यूपी के सभी किसान भाइयों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ये फाइन शुगर दुनिया के स्टोर, होटलों, अस्पताल में जाएगी. मुंडेरवा और पिपराइच की फाइन शुगर की वजह से पहचान बनेगी. कोरोना काल में पूरा देश प्रभावित रहा. लेकिन इस काल में भी एक-एक गरीब और अन्य लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया. मुंडेरवा में हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया. वहां के लोगों को भी यहीं से संबोधित कर रहा हूं.


किसानों के हित में हुआ काम
सीएम ने कहा कि किसानों के हित के लिए जितना 6 वर्षों में काम हुआ, उतना 60 वर्षों में भी नहीं हुआ. एक लाख 12 हजार करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ. इतना किसी राज्य का वार्षिक बजट भी नहीं है. ये पहली बार है कि किसान सम्मान निधि के माध्यम से पैसा किसानों के खाते में सीधे चला जाएगा. गन्ना किसानों को सब्सिडी के साथ अन्य सुविधाएं किसान निधि के माध्यम से 6000 रुपए सालाना दी गई.


कोरोना काल में किया अच्छा काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन लोगों ने विपक्ष के बंद को सिरे खारिज कर दिया. कुछ लोग इसमें भी षडयंत्र कर रहे हैं कि मोदी जी के राज में ये कैसे हो रहा है? कांग्रेस के काल में 100 रुपये दिल्ली से चलता था तो 10 रुपये किसान के पास पहुंचता था. 90 रुपये दलाल खा जाते थे. आज किसान और गरीब के खाते में पैसे जा रहे हैं, तो कुछ लोग इसमें भी व्यवधान और षडयंत्र कर रहे हैं. यूपी में स्वास्थ्य, पुलिस और अन्य सभी विभाग ने कोरोना काल में इतना अच्छा काम किया कि डब्ल्यूएचओ को भी तारीफ करनी पड़ी.


युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में हमने कोटा और अन्य जगहों से कोरोना काल में लाखों बच्चों को वापस बुलाया. सीएम ने कहा कि यहां शुगर तक सीमित नहीं रहेंगे, हम एथेनाल, गन्ने का जूस और गुड़ बनाकर उसे मार्केट में लाएंगे. जिससे यहां के युवाओं को रोजगार से जोड़कर उन्हें 4-5 लाख रुपए का लोन दिलाकर रोजगार से जोड़ा जाए. 24 करोड़ जनता हमारा परिवार है. जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर हमने काम किया है. मिलें कैसे शुरू हो रही है, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य कैसे मिल रहा है? ये विपक्ष से देखा नहीं जा रहा है. देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती में भी मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं.


किसानों और जनता जनार्दन को बधाई
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी किसानों और जनता जनार्दन को बधाई और शुभकामना देता हूं. विकास की आभा को किसानों तक पहुंचाने के लिए आपका आभार प्रकट करता हूं. उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं को देना हमारा नैतिक कर्तव्य है. मुंडेरवा में विकास की 120 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 81 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण होना था. लेकिन, वहां पर ऑनलाइन ही कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है. महिला स्वयंसेवी संगठनों ने बस्ती और गोरखपुर की महिलाओं ने वहां स्वरोजगार और स्वावलंबन का अच्छा काम किया है.


पिपराइच और मुंडेरवा का नाम विश्व पटल पर छा जाएगा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों ने शुगर मिल को बंद किया. लूट-खसोट किया. हमने शुगर मिल को बंद नहीं किया. शुरू किया. यहां हमने बिजली उत्पादन किया और पैसा भी कमाया. इस शुगर मिल को कोई माई का लाल बंद नहीं कर सकता है. हमारी फाइन शुगर जब विदेश में जाएगी, तो हमारा प्रचार भी होगा. पिपराइच और मुंडेरवा का नाम विश्व पटल पर छा जाएगा.



ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: अतीक के करीबी मुबारक खान की आलीशान इमारत पर चला बुलडोजर, 30 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज


यूपी: माता-पिता की संपत्ति हड़पने वालों को मिलेगी सख्त सजा, नया प्रस्ताव लाने की तैयारी में योगी सरकार