UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को कहा कि कभी मच्छरों और माफिया के लिए कुख्यात रहा गोरखपुर (Gorakhpur) अब अपने विकास के लिए जाना जाता है. गोरखपुर नगर निगम (Gorakhpur Muncipal Corporation) की 125 करोड़ रुपये लागत वाली 422 परियोजनाओं (Projects) की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर सीएम योगी ने कहा, 'पांच साल में राज्य ने विकास की एक लंबी छलांग लगाई है.'


पांच सालों में बदली है राज्य की स्थिति - सीएम योगी


सीएम योगी गोरखपुर में कहा, 'गोरखपुर को खूबसूरत बनाने के लिए हम सभी को हाथ मिलाना होगा. गोरखपुर किसी समय मच्छरों और माफिया के लिए कुख्यात था, लेकिन अब इसे विकास के लिए जाना जाता है.' सीएम ने कहा, 'पहले राज्य के बाहर के निवेशक उत्तर प्रदेश के व्यवसायियों को ऋण देने से मना कर दिया करते थे और युवाओं के लिए नौकरी पाना कठिन था, लेकिन पिछले पांच साल में स्थिति बदल गई है.' 


UP: क्या खत्म हो गई हिंदू युवा वाहिनी? CM योगी ने यूपी के सभी जिलों की इकाइयों को किया भंग


गोरखपुर के विकास कार्यों पर यह बोले सीएम योगी


सीएम योगी ने गोरखपुर की आधारभूत संरचनाओं को लेकर कहा, 'गोरखपुर में दिल्ली और मुंबई जैसी चौड़ी सड़कें हैं और एम्स है. उर्वरक संयंत्र चालू हो गया है और बीआरडी मेडिकल कॉलेज उन्नत सेवाएं दे रहा है. गोरखपुर में चिड़ियाघर और झील है. यहां का हवाईअड्ड़ा शहर के करीब है और संपर्क बढ़ा है.' उल्लेखनीय है कि 2017 में उत्तर प्रदेश के सीएम बनने से पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से कई बार सांसद रह चुके हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में वह गोरखपुर शहरी सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं.


ये भी पढ़ें -


Aligarh Muslim University में पढ़ाया जाएगा सनातन धर्म, पाकिस्तानी स्कॉलर की किताबें हटाने के बाद बड़ा फैसला