Gorakhpur: सीएम योगी 504 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, 3400 लोगों को मिलेगा रोजगार
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकऱण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि गीडा दिवस इस साल यादगार होगा क्योंकि सीएम योगी इस अवसर पर निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) औद्योगिक विकास को पंख देने के लिए एक बार फिर गोरखपुर आएंगे. वह गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकारण (Gorakhpur Industrial Development Authority) को 504 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही वह 2.60 करोड़ रुपए के 49 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. इस दौरान प्लास्टिक पार्क, रेडीमेड गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री की सौगात भी मिलेगी. 1200 करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाओं के निवेशकों को भूमि आवंटन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
सीएम योगी 30 नवंबर को शाम 6 से 7 बजे के बीच गीडा के स्थापना दिवस पर गोरखपुर आएंगे. वह तीन औद्योगिक परियोजनाओं की सौगात देंगे जिससे बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर खुलने की संभाना है. 1998 में पहली बार सांसद बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ गीडा के विकास और यहां औद्योगिक माहौल बनाने के लिए लगातार आवाज उठाते रहे हैं. उनके प्रयास से कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी तो मिली लेकिन वह परवान नहीं चढ़ सकी.
3400 लोगों को मिलेगा रोजगार
गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि गीडा दिवस यादगार होगा. 30 नवंबर की शाम यहां सीएम 504 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन निवेश परियोजनाओं से 3400 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही वह वह 189.40 करोड़ रुपये के 32 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 70.24 करोड़ रुपये के 17 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. शिलान्यास वाली परियोजनाओं में 27.26 करोड़ की लागत से सेक्टर 27 में 132 केवी विद्युत उपकेंद्र निर्माण, 69.58 करोड़ की लागत से सेक्टर 28 में प्लास्टिक पार्क का विकास कार्य, 33.92 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर 13 में फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण शामिल है.
ये भी पढ़ें -