UP News: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) दिवाली के पहले मंगलवार को शहरवासियों को तीन अरब की विकास परियोजनाओं की मंगल सौगात देंगे. वे दो दिवसीय दौरे पर नगर निगम की 215.97 करोड़ और जीडीए की 62.84 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्‍यास और लोकार्पण करेंगे. सीएम योगी नगर निगम की 226  विकास परियोजनाओं को लोकार्पण करने वाले हैं. इसके अलावा जीडीए के 54 विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा.


नगर आयुक्त ने सीएम के कार्यक्रम पर दी यह जानकारी


सीएम योगी अगले दिन बुधवार को 2.12 करोड़ रुपये से बने नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के साथ 20.27 करोड़ रुपये की लागत वाली उनवल बाईपास सड़क जनता को समर्पित करेंगे. गोरखपुर के नगर आयुक्‍त अविनाश सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4 बजे से नगर निगम परिसर में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा निगम की 209.88 करोड़ रुपये की 188 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और 6.09 करोड़ रुपये के 38 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही वह जीडीए के 62.84 करोड़ रुपये के 54 कार्यो का शिलान्यास करेंगे. 


जाम से मुक्त होंगे इलाके के लोग


सीएम योगी बुधवार सुबह नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल में नगर पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे. 29 जून 2017 को नगर पंचायत के गठन के साथ ही अब तक 149 विकास कार्यों के लिए 12.85 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है. नगर पंचायत भवन के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी बहुप्रतीक्षित उनवल बाईपास का भी लोकार्पण करेंगे. 3.50 किमी लंबे उनवल बाईपास के निर्माण की लागत 20.27 करोड़ रुपये है. इस बाईपास के बन जाने से उनवल क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.


ये भी पढ़ें -


Bhadohi: पूर्व विधायक विजय मिश्रा को आर्म्स एक्ट में मिली ढाई साल की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया