Gorakhpur News: 4 दिसंबर को 950 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे CM योगी, सिक्स लेन फ्लाईओवर का होगा शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दोपहर बाद तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे. वे रविवार की सुबह 9.30 बजे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में एक समारोह में शामिल होंगे.
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर गोरखपुरवासियों को सौगात देने के लिए आ रहे हैं. वे गोरखपुर में 950 करोड़ रुपए के चार विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के हाथों शहर को पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर का तोहफा भी मिलेगा. इसका निर्माण 429.49 करोड़ रुपए से होगा. इससे जाम की समस्या का समाधान होगा. 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री गोरखपुर में कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दोपहर बाद तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे. वे रविवार की सुबह 9.30 बजे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समोराह के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अंतर्गत विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूलों के छात्र-छात्राओं की ओर से शोभायात्रा और झांकी भी निकाली जाएगी. दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता का समापन के मुख्य समारोह में सम्मिलित होंगे. इसके बाद शाम 3 बजे वे महंत दिग्जिवयनाथ पार्क रामगढ़ताल में 950 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में निकाय चुनाव का माहौल बनाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 दिसंबर को गीता प्रेस भी जाएंगे. वह शाम पांच बजे यहां आयोजित गीता जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे.
सिक्सलेन फ्लाईओवर की मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों गोरखपुर के लोगों को पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर की सौगात मिलने जा रही है. महंत दिग्विजयनाथ पार्क सीएम 4 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे 429.49 करोड़ रुपये की लागत से टीपीनगर से पैडलेगंज तक बनने वाले फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे. महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सिक्सलेन फ्लाईओवर समेत कुल करीब 950 करोड़ रुपये की लागत वाली चार प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
गोरखपुर महानगर को जाम की समस्या से निजात दिलाने और बाहरी हिस्से में रोड कनेक्टिविटी को पहले से बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री ने टीपीनगर से पैडलेगंज तक सिक्सलेन फ्लाईओवर का प्रस्ताव बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया था. सीएम के निर्देश के बाद इस परियोजना की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. इस प्रोजेक्ट में देवरिया बाईपास को भी फोरलेन फ्लाई ओवर से जोड़ा जाएगा. 4 दिसंबर को इस प्रोजेक्ट के साथ ही मुख्यमंत्री 399.24 करोड़ रुपए से गोरखपुर उप मार्ग (देवरिया बाईपास) के फोरलेन में चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य, 67.35 करोड़ रुपए की लागत से रामगढ़ताल नौकायन से देवरिया बाईपास तक फोरलेन में चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे. राप्ती नदी में गिरने वाले कटनिया/महेवा नाले के इंटरसेप्श, डायवर्जन एवं ट्रीटमेंट से संबंधित परियोजना का शिलान्यास भी सीएम के हाथों होगा. इस परियोजना की लागत 53.03 करोड़ रुपये है.