UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को गोरखपुर (Gorakhpur) के गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन (Janta Darshan) का आयोजन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे जिनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं. सीएम योगी ने आम जनता की समस्याओं को सुना. इसके बाद सीएम योगी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए. 


बच्चों को बांटी चॉकलेट


सीएम कार्यालय ने जनता दर्शन से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं जिसमें सीएम योगी लोगों की शिकायत सुनते और बच्चों को चॉकलेट बांटते दिख रहे हैं. सीएम कार्यालय ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री जी ने इस दौरान अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए व बच्चों को स्नेहस्वरूप चॉकलेट भी प्रदान की.'



जब जनता दर्शन में आई थी बिहार की महिला


बता दें कि 25 अक्टूबर को बिहार की एक महिला ने भी जनता दर्शन में हिस्सा लिया था और सीएम योगी से मदद मांगी थी. अधिकारियों के मुताबिक सीएम योगी ने उसकी समस्या को सुना और फिर उससे पूछा कि क्या उसे यूपी में कोई दिक्कत हो रही है. महिला को सलाह दी गई कि उसे अपने राज्य के अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या उठानी चाहिए. यह दूसरी बार था जब बिहार की कोई महिला यूपी सीएम के जनता दर्शन में अपनी गुहार लेकर पहुंची थी. इससे पहले एक महिला रोजगार की मांग को लेकर सीएम योगी के पास पहुंची थी. उस महिला ने बताया था कि उसके राज्य में बेरोजगारी की बड़ी समस्या है. इस पर सीएम योगी ने उसे मदद का आश्वासन दिया था. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को उसकी सहायता का निर्देश दिया था.


ये भी पढ़ें -


UP Bypolls:: मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव क्या सपा के साथ गठबंधन में लड़ेगी प्रसपा? शिवपाल यादव ने कही ये बात