UP News: गोरखपुर में उद्योग जगत और विकास परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर हो. इसमें समयबद्धता और निस्तारण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. निवेशकों को सभी आवश्यक सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराएं ताकि जिले में अधिकाधिक निवेश हो सके. उद्यमियों के साथ लगातार संवाद की स्थिति बनी रहे क्योंकि संवाद से समस्याओं को समाधान सुगम होता है.


क्या दिए निर्देश?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार दोपहर बाद सहजनवा में अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद विद्यालय परिसर में बने कॉटेज में उद्योग जगत और विकास से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा को निर्देशित किया कि गीडा में उद्यमियों की समस्याएं लंबित नहीं रहनी चाहिए. उद्यमियों के साथ संवेदनशील और मैत्रीपूर्ण व्यवहार अपनाया जाये.


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में आज 1 लीटर Petrol- Diesel के दाम बढ़े या घटे? चेक करें ताजा रेट लिस्ट


ऐसा करने पर होगी कठोर कार्रवाई
विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच अवश्य करायी जाये. कार्य मानक के अनुरूप होने चाहिए. कोई भी गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. विकास कार्य में कहीं भी विलम्ब या लापरवाही नहीं होनी चाहिए.


कब तक पूरा होगा लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य? 
मुख्यमंत्री ने सहजनवां में पालीटेक्निक, खाद कारखाना परिसर में सैनिक स्कूल, आयुष विश्वविद्यालय और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे आदि के निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लिंक एक्सप्रेसवे पर मिट्टी के कार्य को बरसात के पूर्वक करा लिये जाये ताकि बरसात में निर्माण कार्य प्रभावित न हो. सहजनवां पालीटेक्निक के संबंध में बताया गया कि इस साल में कार्य पूर्ण हो जायेगा. यह भी बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण सितम्बर 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है.


ये भी पढ़ें-


Loudspeaker Row: यूपी में धार्मिक स्थलों से हटाए गए 22 हजार लाउडस्पीकर, 42 हजार की आवाज की गई कम