Gorakhpur News: सीएम योगी करेंगे NCC ट्रेनिंग एकेडमी का शिलान्यास, युवाओं के लिए बढ़ेंगे सेना में जाने के अवसर
UP News: सीएम योगी गोरखपुर में 9 मार्च को NCC की ट्रेनिंग एकेडमी का शिलान्यास करेंगे. इससे पूर्वांचल के युवाओं के लिए सेना में जाने के अवसर बढ़ेंगे. इसके निर्माण पर 47.88 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
Gorakhpur News: सीएम योगी गोरखपुर को एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. सीएम शनिवार (9 मार्च) को गोरखपुर में एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) की ट्रेनिंग एकेडमी का शिलान्यास करेंगे. इससे पूर्वांचल के युवाओं के लिए फौज में जाने के अवसर बढ़ेंगे. एनसीसी एकेडमी का निर्माण सिक्टौर (तालकंदला) में 10 एकड़ भूमि पर किया जाएगा और इसके निर्माण पर 47.88 करोड़ रुपये की लागत आएगी. एनसीसी के ट्रेनिंग एकेडमी का निर्माण कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज, जल निगम, यूनिट-42, गोरखपुर द्वारा कराया जाएगा. एकेडमी खुलने से पूर्वांचल के युवाओं के लिए सेना में जाने के अवसर बढ़ेंगे.
एकेडमी में प्रशासनिक भवन, 150 छात्रों की क्षमता के बालक छात्रावास, 100 छात्राओं की क्षमता के बालिका छात्रावास, डायनिंग हाल, टायलेट ब्लाक, विद्युत स्टेशन, आउटडोर मल्टीएक्टिविटिज एरिया, 50 मीटर के आउटडोर शूटिंग रेंज, ड्रिल प्रैक्टिस पथ, फुटबॉल फील्ड, आप्टिकल कोर्स एवं पुशप बीम आदि की सुविधा होगी. इसके अलावा 7.17 करोड़ रुपये की लागत से चहारदीवारी के निर्माण, सभी किनारों पर संतरी पोस्ट, गार्ड रूम, हाईमास्ट फ्लड लाइट के कार्य कराए जाएंगे. यहां आने वाले युवाओं को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
11 जिलों का प्रतिनिधित्व करता हैं NCC गोरखपुर
एकता और अनुशासन आदर्श वाक्य वाले एनसीसी ग्रुप गोरखपुर, यूपी के पूर्वी भाग के 11 जिलों का प्रतिनिधित्व करता है. इसमें देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं बहराइच शामिल हैं. इससे जुड़े विश्वविद्यालयों, स्कूलों और कालेजों के कैडेटों को प्रशिक्षण देने हेतु प्रति वर्ष औसतन 25 से 30 संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, थल सेना शिविर, इंटर ग्रुप कम्पटीशन, गणत्रंत दिवस परेड की तैयारी और गणेश वासुदेव मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही अनेक सामाजिक गतिविधियां भी इस ग्रुप की तरफ से आयोजित की जाती हैं.
47.88 करोड़ की लागत से बनेगा ट्रेनिंग एकेडमी
सीएम योगी गोरखपुर में 47.88 करोड़ की लागत से बनने वाले एनसीसी की ट्रनिंग एकेडमी का शिलान्यास करेंगे. एकेडमी में प्रशासनिक भवन, 150 छात्रों की क्षमता का बालक छात्रावास और कई सारी सुविधाएं होगी. क्योंकि एनसीसी गोरखपुर यूपी के पूर्वी भाग के 11 जिलों का प्रतिनिधित्व करता हैं. यहां कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामाजिक गतिविधियां भी इसी ग्रुप के द्वारा ही आयोजित की जाती हैं.
ये भी पढ़ें: Gonda News: प्रेमजाल में फंसाकर हिंदू लड़की का जबरन कराया निकाह, पुलिस ने शुरू की जांच