Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की वापसी के बाद गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी और गोरखपुर की जनता ने 10 मार्च से ही होली खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि लोकप्रिय सरकार चुनने के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं. 


योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आजादी के बाद पहली बार गोरखपुर की सभी 9 की 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. गोरखपुर मंडल की 28 में से 27 सीटों पर बीजेपी जीती. विकास के लिए जनता ने बीजेपी को दोबारा चुना है. ये चुनाव इस बात को बताता है कि चाहे कितना भी झूठ बोल लें लेकिन सत्य की हमेशा जीत होती है. हमने पांच साल ईमानदारी से काम किया है. इसी का नतीजा है.


सीएम योगी ने आगे कहा, 'पीएम के प्रति एक लोक प्रिय सरकार देने के लिए मैं धन्यवाद देता हूं. पीएम के नेतृत्व पर जनता ने विश्वास जताया, इसके लिए मैं आप सब का आभारी हूं. सबका साथ सबका विकास की भावना को बरकरार रखा है. चुनाव का परिणाम एक राजनीतिक परिणाम नहीं है, सभी के हितों की पूर्ति करने का परिणाम भी है.' सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, 'विपक्षी दलों ने तमाम सीमाओं का लांघा. लेकिन प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया. जनता ने उनके उद्देश्यों को पूरा नहीं होने दिया.'



21 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ


बता दें कि यूपी में एक बार फिर बंपर बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी हुई है. इसके बाद अब शपथ ग्रहण का इंतजार किया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि 21 मार्च को दोपहर तीन बजे के बाद योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे. मंत्रियों की लिस्ट पर अभी मंथन जारी है.


ये भी पढ़ें-


UP: दलितों के गढ़ आगरा में BJP ने किया BSP का सफाया, ऐसे लगाई दलित वोट बैंक में बड़ी सेंध


CM Yogi Oath Ceremony: 21 मार्च को योगी आदित्यनाथ लेंगे सीएम पद की शपथ, मंत्रियों की लिस्ट को लेकर आई ये खबर