Lok Sabha Election 2024: 'स्मृति ईरानी को चुनाव के बाद गोवा भेज देंगे, गांधी परिवार किसी से नहीं डरता'- अजय राय
UP Election News: गोरखपुर दौरे पर आए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गोरखपुर की जनता से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद को जीत दिलाने की अपील भी की.
Lok Sabha Election 2024: यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद के कौड़ीराम में केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भाजपा पर हमलावर होते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से इंडिया गठबंधन पूरे प्रदेश और देश में चुनाव जीतने जा रहा है. सभी लोग पूरी ताकत के साथ इंडिया गठबंधन को जिताने जा रहे हैं. राहुल गांधी ने आज नामांकन किया है. पूरे प्रदेश और देश के अंदर आज उत्साह का माहौल है. सभी लोग मिलकर इंडिया गठबंधन को मजबूत कर रहे हैं और चुनाव जिता रहे हैं.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार किसी से डरता नहीं है. किशोरी लाल शर्मा अमेठी चुनाव के बाद स्मृति ईरानी को गोवा भेज देंगे. आप मेरा विश्वास कीजिए. अजय राय ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि देश के सभी फर्जी लोगों को हटाइए और गठबंधन की प्रत्याशियों को चुनाव जिताइए. सभी फर्जी लोगों को आप लोगों को ही हटाना है.
'गांधी परिवार किसी से डरने वाला नहीं है'
अजय राय ने कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद के विरोध के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सभी लोग यहां पर मिलकर काम कर रहे है. कोई विरोध नहीं कर रहा है. सभी लोगों को समझा दिया गया है. सभी लोग आने वाले समय में सटल प्रसाद जी के साथ खड़े दिखाई देंगे. गोरखपुर में कोई असर नहीं पड़ने वाला है. सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं. अजय राय ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर रवि किशन के तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी और गांधी परिवार किसी से डरने वाला नहीं है. अमेठी से किशोरी लाल शर्मा चुनाव जीत रहे है.
अजय राय ने बांसगांव के बघराई गांव के पास जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है. वह बनारस का चुनाव छोड़कर उन लोगों के बीच में आए है. यहां तमाम ऐसे साथी है जो बनारस और गोरखपुर में गठबंधन के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. उन्होंने बांसगांव की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि वह गठबंधन प्रत्याशी सदल प्रसाद को चुनाव जिताएं. उन्होंने जो वादा किया है, उसे पूरा जरूर करेंगे. अजय राय चुनाव जीतेंगे तो कांग्रेस की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आप सभी की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इसके साथ ही राहुल गांधी की भी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अखिलेश यादव और अंबिका चौधरी की भी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
'परिवारवाद यही हो रहा साबित'
अजय राय ने यह भी कहा कि इस गांव से उनका खासा जुड़ाव भी है. आप सभी लोग पूरी ताकत के साथ एक परिवार की तरह सदल प्रसाद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इन्हें आशीर्वाद दें. ऐसे लोग चुनाव जीतेंगे तो यह जमीन पर काम करने वाले नेता है. तभी आपका भला होगा. भाजपा के लोग कहते हैं कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में परिवारवाद है. यही बांसगांव में देख लीजिए एक भाई सांसद और दूसरा भाई विधायक है. परिवारवाद यहीं पर साबित हो रहा है. इन्हें दूसरे का परिवारवाद दिखाई देता है. अपना परिवारवाद और अपने अंदर कमियां इन्हें दिखाई नहीं देती है. यह केवल झूठा आरोप लगाते हैं.
पूरे देश के अंदर वैक्सीन को लेकर एक खौफ बन गया है. लंदन की कोर्ट में कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने यह स्वीकार किया है कि जो व्यक्ति उसे लगाया है. उसकी वजह से उसके साइड इफेक्ट आ रहे हैं. हार्ट अटैक हो रहा है. ब्रेन हेमरेज हो रहा है. किडनी खराब हो रही है. लिवर खराब हो रहा है. सिर में दर्द जैसे तमाम साइड इफेक्ट हो रहे हैं. जो वैक्सीन वाला सर्टिफिकेट मिला था उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा था. अब वह सुन रहे हैं कि उस सर्टिफिकेट पर से फोटो हटा दिया गया है. वह कह रहे हैं कि चुनाव की वजह से हटाया गया है. जो दो चरण का चुनाव हुआ, उसमें क्यों नहीं हटाया गया.
'इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगा तो सारा अधिकार आपका होगा'
इंडिया गठबंधन जब चुनाव जीतेगा तो सारा हक, काम और अधिकार आपका होगा. सदल प्रसाद को जिताइए. अजय राय का मजबूत कंधा आपके साथ खड़ा रहेगा. सपा के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद को जिताने का आह्वान किया. इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के बांसगांव से कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद ने भी लोगों से उनके विश्वास पर खरा उतरने का वादा किया.
ये भी पढ़ें: रायबरेली से चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी को पूर्व कांग्रेस नेता ने बताया कागजी शेर, जानें क्या कहा