Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर के एक गांव में शादीशुदा महिला मित्र से मिलने गए सिपाही को महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे पेड़ से बांधकर उसकी जमकर धुनाई कर दी. सोशल मीडिया पर स‍िपाही का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.वीडियो को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने सिपाही को निलंबित कर दिया है. उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है.



बताया जा रहा है कि सिपाही केसरी नंदन गाजीपुर जिले का रहने वाला है. उसकी तैनाती गोरखपुर में डायल 112 में है. सिपाही केसरी नंदन की कुछ दिन पहले गगहा थाना क्षेत्र के रकहट गांव की महिला से दोस्ती हो गई. आरोप है कि केसरी नंदन कथित महिला मित्र के कहने पर उसके देवर को उत्पीड़न और मारपीट के मामले में थाने ले गया और उसका शांतिभंग में चालान कर दिया. इसके बाद से ही देवर को भाभी और सिपाही को लेकर शक हो गया था. इसके बाद वह मौके की तलाश में था.

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
 गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के रकहट गांव में एक शादीशुदा महिला मित्र से मिलने के लिए डायल 112 में तैनात सिपाही केसरीनंदन रविवार की रात सादे ड्रेस में मिलने के लिए पहुंचा. यहां पर महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ में बांधकर उसकी जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान किसी ने उसका वीडियो भी बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद गगहा पुलिस को बुलाया गया. गगहा थाने की पुलिस उसे साथ लेकर चली गई.

 गांव वालों ने सिपाही की कर दी पिटाई
बताया जा रहा है कि रविवार रात में सिपाही केसरी नंदन सादी वर्दी में महिला के घर में घुस गया. इसका पता चलते ही देवर ने हल्ला मचा दिया. शोर सुनकर गांव वाले भी पहुंच गए और सिपाही को पकड़ लिया. सिपाही सादी वर्दी में था. इस वजह से गांव वाले नहीं जान पाए कि वह पुलिसकर्मी है. उसने जब खुद को पुलिसवाला बताया तो गांव वाले और गुस्सा हो गए और उसे पेड़ से बांध कर पिटाई कर दी. इसी बीच सूचना मिलने पर गगहा थाना पुलिस गांव पहुंच गई और सिपाही को थाने ले आई. महिला ने सिपाही से किसी भी तरह की जान पहचान से इंकार किया है. महिला के देवर ने सिपाही के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

ये भी पढ़ें: UP Sawan Mela 2024: ATS और एसटीएफ की निगरानी में होगी सावन की कावड़ यात्रा, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी लाइव निगरानी