गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना ने हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है. तेजी से बढ़ रहे पॉजिटिव केस और मौत के आंकड़ों ने सरकार को भी चिंता में डाल दिया है. यही वजह है कि मास्‍क और दो गज दूरी की अनिवार्यता का पालन सड़क और बाजारों में कराने के लिए आलाधिकारियों ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया है. दिन-रात अधिकारी सड़क पर भ्रमण कर लोगों को मास्‍क और दो गज की दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं. माइक और लाउडस्‍पीकर के सहारे लोगों से अपील की जा रही है कि वे सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करें. इसके साथ ही मास्‍क भी लगाएं. मास्‍क नहीं लगाने वालों का चालान भी किया जा रहा है.


अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
गोरखपुर में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. 137-177-199 तीन दिन के कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों ने ये साबित कर दिया है कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर समेत आसपास के जिलों के कुल चार लोगों की मौत हुई है. यही वजह है कि गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार और एसएसपी दिनेश कुमार पी ने दिन और रात दोनों समय सड़क और बाजार में लोगों को दो गज की दूरी और मास्‍क जरूरी का संदेश देने के लिए कमान संभाल ली है.


मास्‍क पहनने की अपील
एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार जहां दिन और रात दोनों समय सड़क पर लोगों को निकलने में एहतियात बरतने की अपील कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर एसएसपी दिनेश कुमार पी भी सड़क पर देर रात लोगों को जागरूक करने के लिए निकलकर मास्‍क पहनने और सोशल डिस्‍टेंसिंग मेंटेन करने की अपील करते नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने शहर के गोलघर, शास्‍त्री चौक, अंबेडकर चौक, बेतियाहाता, पार्क रोड, सिविल लाइन्‍स, विजय चौक, सिनेमा रोड और बाजारों में लोगों से सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ मास्‍क पहनने की अपील की.



कोरोना प्रोटोकाल का करें पालन
एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने कहा कि कोविड के मामलों में हाल में तेजी आई है. इसे देखते हुए सभी लोगों को फिर से सावधान किया जा रहा है. सोशल डिस्‍टेंसिंग और मास्‍क की अनिवार्यता के बारे में बताया जा रहा है. लोगों की लापरवाही की वजह से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे लोगों से सचेत रहने की अपील की जा रही है. जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं उनका चालान भी किया जा रहा है. जो भी लापरवाही बरतेगा, उसके ख‍िलाफ कार्रवाई की जाएगी. वे आमजन मानस से अपील करते हैं कि कोविड-19 के नियमों का पालन करें. 500 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:



UP Corona Update: यूपी में कोरोना से 39 और लोगों की मौत, करीब साढ़े आठ हजार नए मामले आए सामने