Gorakhpur Corona News: यूपी के गोरखपुर में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. चार महीने में पहली बार पिछले 48 घंटे में कोरोना के 32 मामले आए हैं. जिसमें बीते 24 घंटे में 13 तो उससे पहले दिन पहले दिन 19 केस मिले हैं. इसी के साथ एक्टिव केस 73 हो गए हैं. इसी के साथ चौथी लहर के खतरे के बीच लोग किस तरह से लापरवाह बने हुए हैं. इस लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गोरखपुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए अधिकतर लोगों के चेहरे पर न तो मास्‍क दिखाई दे रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. 


लोगों की लापरवाही आई सामने 
गोरखपुर के जिला अस्पताल में मरीज और तीमारदारों की भीड़ लगी हुई है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सैकड़ों की संख्‍या में लोग इलाज कराने के लिए गोरखपुर आते हैं. यहां पर मरीज ओपीडी में दिखाने के लिए लंबी कतार में होते हैं. लेकिन अधिकतर चेहरों पर मास्‍क नहीं होने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने से कोविड-19 का खतरा बढ़ गया है. यूपी सरकार और शासन के सख्त निर्देश के बावजूद जहां लोग लापरवाही कर रहे हैं, तो वहीं अस्‍पताल प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है.


लोगों से की ये अपील 
गोरखपुर के जिला अस्पताल में कोविड-19 के प्रोटोकॉल को लेकर पड़ताल की गई. जिसके बाद एबीपी गंगा ने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लगातार मास्‍क लगाने की अपील की. जिससे वे खुद और परिवार की सुरक्षा कर सकें. इसके साथ ही दूसरों की भी सुरक्षित रह सकें.एबीपी गंगा ने जिला अस्पताल में आए लोगों से जब मास्‍क नहीं लगाने पर खतरा होने की बात की, तो लोगों ने अपनी गलती को स्वीकार किया. बहुत से लोग कैमरा देखने के बाद मुंह ढकते हुए नजर आए. वहीं कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें भ्रम है कि वे सरकारी कर्मचारी हैं, तो उन्‍हें कुछ नहीं होगा. यही वजह है कि वे भी लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में सभी को सावधान रहने की जरूरत है.


कोविड-19 के नियमों का करें पालन 
गोरखपुर के सीएमओ डा. आशुतोष दुबे ने बताया कि चौथी लहर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. ऐसे में लोगों को शासन द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन करने की जरूरत भी है. सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क जरूर लगाएं. इसके साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी करें. गोरखपुर में 48 घंटे में 32 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 73 एक्टिव केस हो गए हैं. सभी को सावधान रहने की जरूरत है. रेलवे स्‍टेशन, बस स्‍टेशन और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जांच के साथ कोविड-19 के नियमों के पालन के लिए निर्देशित किया गया है. लोगों को खुद भी सचेत रहने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें:-


Rampur By Election: रामपुर की चुनावी सभा में बोले आजम खान- 'टाइगर इज बैक', किया ये बड़ा दावा


Hardoi Crime News: घरेलू विवाद में ससुर ने बहू की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया