Cricket Tournament: गोरखपुर में होगा T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, रणजी-आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
Gorakhpur News: गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम ग्राउंड में लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से 8वीं आल इंडिया प्राइज मनी T-20 लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है.
![Cricket Tournament: गोरखपुर में होगा T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, रणजी-आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा Gorakhpur Cricket Tournament will till start on 3 to 10 march via Lakshya Sports Academy ann Cricket Tournament: गोरखपुर में होगा T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, रणजी-आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/28f8fd83831f9acc9e95782e8bcf578a1709271452646898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cricket Tournament In Gorakhpur: गोरखपुर में 3 से 10 मार्च तक T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट एक अलग रोमांच पैदा करने वाला है. सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम ग्राउंड में लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से 8वीं आल इंडिया प्राइज मनी T-20 लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है. इसमें विजेता टीम को तीन लाख रुपए पुरस्कार दिया जाएगा.
लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में रणजी और आईपीएल के खिलाड़ी भी भाग लेंगे. लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी ने ऐसे कई खिलाडि़यों के हुनर को निखारा है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. 3 मार्च को पहला मैच रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पूर्वोत्तर रेलवे और चंडीगढ़ टीम के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के उद्घाटन या समापन के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के आने की संभावना है.
लक्ष्य स्पोट्स एकेडमी के संरक्षक ने दी जानकारी
लक्ष्य स्पोट्स एकेडमी के संरक्षक डाक्टर हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी दवारा आयोजित मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त 8वीं आल इण्डिया प्राईज मनी T-20 लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. लीग आधारित इस क्रिकेट प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसमें पूल-ए के मैच 3 मार्च से शुरू हो रहे हैं. इसका उद्घाटन मुकाबला रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पूर्वोत्तर रेलवे और चंडीगढ़ के बीच होगा. रेलवे क्रिकेट मैदान पर उसी दिन क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड और इंदौर (मध्यप्रदेश) के बीच पूल-ए का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा.
पूल-ए में इंदौर (मध्य प्रदेश) पूर्वोत्तर रेलवे, चंडीगढ़ (पंजाब) क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड की टीम है. जबकि पूल-बी में सीएजी (कैग), इंडियन नेवी, नई दिल्ली, रायपुर (छत्तीसगढ़) की टीम हैं. पूल-बी के मुकाबले 6 मार्च से खेले जाएंगे. इस प्रतियोगिता में रणजी और आईपीएल में खेल चुके खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाडियों की सूची भी आयोजन समिति को प्राप्त हो चुकी है.
ग्राउंड और पिच को किया जा रहा तैयार
इनमें आईपीएल, अंतराष्ट्रीय स्तर और रणजी खिलाड़ियों से सुसज्जित टीमों के क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रदेश के सबसे बड़े पुरस्कार राशि वाले इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु बीसीसीआई के अम्पायर अश्विनी मनध्यानी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय बीसीसीआई स्तर के अम्पायरों व स्कोरर की टीम गोरखपुर आ चुकी है. इनके दिशा-निर्देशन में ग्राउंड और पिच को तैयार किया जा रहा है. सभी मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे. आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. प्रत्येक समूह की 2 शीर्ष टीमें सेमीफ़ाइनल के लिए अर्हता प्राप्त करेगी.
कैमरे से टूर्नामेंट की निगरानी
इस वर्ष भी थर्ड अंपायर की व्यवस्था की गई है. जो मैच के दौरान मैदान में कैमरों से नज़र रखेगी, जिससे रन आउट सहित अन्य निर्णय देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सके. इसके साथ ही यू-ट्यूब पर भी सभी मैचों को प्रसारित कराने हेतु भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव, सचिव डाक्टर त्रिलोक रजन, उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता, सर्वेश श्रीवास्तव, अरविंद मिश्रा, डाक्टर इब्राहिम, पंकज मिश्रा, शिशिर श्रीवास्तव, मनोज, प्रेम सहित अन्य खिलाडी व पदाधिकारी जी-जान से जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: OP Rajbhar News: ओपी राजभर बोले- बड़ेृ-बड़े पहलवान यहां घुटना टेकते हैं... अखिलेश यादव पर किया जुबानी हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)