Gorakhpur Crime News: यूपी (UP) की गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को महाराष्‍ट्र (Maharashtra) से गिरफ्तार किया है. को‍तवाली पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी है. इनामी बदमाश पर नाबालिग के अपहरण और रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज है. पुल‍िस ने बताया कि आरोपी किरण प्रकाश लौंडे महाराष्‍ट्र के शांगली जिले के ताशगांव थाना क्षेत्र के वस्‍तवडे का रहने वाला है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए महाराष्‍ट्र और गुजरात में पांच बार छापेमारी की, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. इनामी बदमाश पिछले दो साल से फरार चल रहा था.


गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई ने बताया कि महाराष्ट्र के शांगली जिले के ताशगांव थाना क्षेत्र के वस्‍तवडे का रहने वाला किरण राजघाट थाना क्षेत्र के राजू की दुकान पर काम करता था. उन्‍होंने बताया कि आरोपी के ऊपर गोरखपुर के कोतवाली थाने पर आईपीसी की धारा 363, 366, 376A, 376B और 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. उन्‍होंने बताया कि आरोपी की कोतवाली पुलिस तलाश कर रही थी और उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.


पुलिस को छका रहा था इनामी बदमाश


गोरखपुर के कोतवाली पुलिस ने आरोपी किरण प्रकाश को महाराष्‍ट्र से गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी ने बताया कि दो साल से थाना क्षेत्र कोतवाली से फरार किरण कुमार लौंडे को गिरफ्तार किया गया है. दो साल से वो पुलिस को छका रहा था. किरण कुमार लौंडे को पकड़ने के लिए पुलिस ने पांच बार महाराष्‍ट्र और गुजरात में दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया. पुलिस ने इसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम रखा था. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Petrol-Diesel Price in UP Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत, जानें- यूपी के प्रमुख शहरों में कितने रुपये लीटर मिल रहा है तेल


अखिलेश यादव का आरोप- बीजेपी के झूठे वादों के चलते जा रही किसानों की जान, कर्जमाफी के वादे में भी धोखा