Gorakhpur Crime News: देश की सीमा सुरक्षा में लगे जवान अपनी जान की बाजी लगाकर भारत माता की रक्षा की शपथ खाते हैं. लेकिन यदि यही जवान देश के लोगों को लूटने वाले लुटेरे बन जाएं, तो हैरानी तो होगी ही. ऐसा ही एक मामला गोरखपुर में सामने आया है. शनिवार-रविवार की देर रात एनकाउंटर में गोली लगने के बाद पकड़े गए दो लुटेरों में एक जवान भी शामिल है. पुलिस ने जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में तैनात एसएसबी के जवान को गिरफ्तार किया है.


पुलिस ने दी ये अहम जानकारी


एनकाउंटर में पकड़े गए साथियों के साथ उसने लूट की घटना को अंजाम दिया था. गोरखपुर के सीओ कैंट श्‍याम देव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना कैंट के रुस्तमपुर ढाला के पास 4 अप्रैल को 4 लाख 60 हजार की लूट हुई थी. बदमाशों ने शैलेन्‍द्र कुमार मिश्र से रुपए भरा बैग छीन लिया था. इसके बाद पीड़ित ने कैंट थाने में तहरीर दी थी.


शनिवार-रविवार की देर रात एक बजे रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के चिड़ियाघर के पीछे एनकाउंटर में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार बदमाश मनोज और अजीत ने पूछताछ में 4.60 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की.


उन्होंने बताया कि इस लूट में उनके साथी चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहरीपुर के रहने वाले मारुति नंदन चौहान को भी गिरफ्तार किया गया है. वो जम्‍मू-कश्मीर में एसएसबी में हवलदार के पद पर तैनात है. पुलिस ने उसे कैंट थानाक्षेत्र के रीजनल स्टेडियम के पास से देर रात 11.50 बजे गिरफ्तार किया है.


सीओ कैंट श्याम देव ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में एसएसबी में हवलदार के पद पर तैनात जवान ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वो छुट्टी पर घर आया है. उसने अपने दोस्‍तों के बहकावे आकर लूट की घटना में शामिल हो गया था.


पुलिस ने उसके पास से लूट के 95 हजार रुपए, लूट में इस्तेमाल की गई बाइक और मोबाइल भी बरामद किए हैं. सीओ श्‍यामदेव ने बताया कि रुपए की लालच में आकर उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.


एनकाउंटर में पकड़े गए लुटेरों का बड़ा आपराधिक इतिहास है. वे रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई 32 लाख रुपए की लूट में जेल जा चुके हैं. यही वजह है कि इसकी जांच की जा रही है कि एसएसबी का जवान किसी अन्य घटना में शामिल तो नहीं रहा है.


लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए छुट्टी लेकर आता था


मारुति नंदन लूट की वारदात को अंजाम देने की सूचना के पूर्व छुट्टी लेकर गांव चला आता था. दोस्तों के साथ मिलकर लोगों को टारगेट कर उसके पीछे अपनी मोटरसाइकिल से लग जाता था. वो अपने साथियों को उसका लोकेशन बताता रहता था. टारगेट किए युवक को सुनसान स्थानों पर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट लेते थे. इसके बाद वो जम्मू-कश्मीर भाग जाता था.


 4 अप्रैल को भी लुटेरे एसएसबी के जवान मारुति नंदन ने अपने दोस्त मनोज चौहान द्वारा बताए हुए टारगेट का पीछा किया और सुनसान स्थान पर साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया. इसके बाद आपस में लूट किए हुए रकम को बांट लिए. इस लूट में मनोज चौहान के अलावा बेलघाट के सिंधवानी के रहने वाले अजीत मिश्र उर्फ सोनू बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


वहीं पुलिस को चिलुआताल के मोहरीपुर के रहने वाले सुनील चौहान, मनोज साहनी, राजकुमार, वीरेंद्र कसौधन, चिलुआताल थाना क्षेत्र के केवटहिया नकहा नंबर एक के रहने वाले मनोज साहनी की भी तलाश है.


इसे भी पढ़ें:


Ghaziabad: बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बैंक में जड़ा ताला, जानें वजह


Moradabad News: जहांगीरपुरी मामले को लेकर सपा सांसद एसटी हसन का सरकार पर वार, कहा- बदला लेने के लिए की गई कार्रवाई