Gorakhpur News: गोरखपुर में शख्स ने कुत्ते को मारी गोली, सामने आई खौफनाक वजह, मुकदमा दर्ज
UP News: यूपी के गोरखपुर में एक शख्स ने कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी. एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सहारा स्टेट का मामला है.
Gorakhpur News: गोरखपुर से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक आवारा कुत्ते के कालोनी में बच्चों पर हमले से घबराए एक व्यक्ति कुत्ते को गोली मार दी जिससे कुत्ते की मौत हो गई. इस घटना की सूचना किसी ने जानवरों का संरक्षण करने वाले एनजीओ को दे दी. एनजीओ के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दे दी. इस दौरान पुलिसकर्मियों कालोनी के लोगों से पूछताछ की. एनजीओ की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र के सहारा स्टेट कालोनी में सोमवार को दोपहर में ये घटना घटी. स्कूल से लौटकर घर आने के दौरान कालोनी में पहुंचे बच्चों पर एक काले रंग के आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. इसके बाद किसी बच्चे के गार्जियन ने आनन-फानन में कुत्ते को दो गोली मार दी. गोली लगने से कुत्ते की मौत हो गई. इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना जानवरों का संरक्षण करने वाले एनजीओ को दी.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
एनजीओ कर्मियों ने खोराबार पुलिस को खबर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉल कर एनजीओ और पुलिसकर्मियों को बुलाने वालों से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक कालोनीवासियों ने बताया कि एक आवारा कुत्ते ने स्कूल से लौटे बच्चों पर अटैक कर दिया. इसी दौरान एक बच्चे के गार्जियन ने उसे गोली मार दी. एनजीओ की ओर से इस मामले में तहरीर मिली है. आरोपी के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
इस संबंध में सीओ कैंट ट्रेनी आईपीएस अंशिका वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. एनजीओ की ओर से तहरीर मिली है. पशु वध की धारा 429 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि गैर जमानती धारा होने की वजह से गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है.
ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: NRLM से जुड़ी महिलाओं से संवाद करेंगे सीएम योगी, आधी आबादी को देंगे आत्मनिर्भरता का मंत्र