Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक स्‍कूल की टीचर ने स्‍कूल की डायरी नहीं खरीदने पर बच्‍चे की पिटाई कर दी. आरोप है कि टीचर की पिटाई से बच्‍चे के हाथ की तीन अंगुलियां फैक्‍चर हो गईं हैं. कक्षा 4 में पढ़ने वाले बच्‍चे के परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ थाने में तहरीर दर्ज की है. जहां पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 325 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.  


गोरखपुर के तिवारीपुर थानाक्षेत्र के सिधारीपुर स्थित एनएस चिल्ड्रेन एकेडमी में सोमवार को ये घटना घटी. गोरखनाथ थानाक्षेत्र के सुभाष चंद्र बोस नगर कालोनी के रहने वाले ज्ञान प्रकाश पांडेय ने बताया कि उनका 12 साल का बेटा शिवांश पांडेय कक्षा 4 और बड़ा बेटा शुभम पांडेय एनएस चिल्ड्रेन एकेडमी में पढ़ते हैं. सोमवार को दोनों बच्चे स्कूल गए थे. शुभम को उसकी क्लास टीचर ने डायरी नहीं खरीदने की वजह से पहले डांटा. इसके बाद स्केल से मारने लगी. शिवांश के दाहिने हाथ की तीन अंगुलियां टूट गई हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल के उप प्रधानाचार्य राजीव सिंह शिक्षिका की शिकायत भी की गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.


स्कूल के प्रबंधक सत्यदेव सिंह ने बताया कि शिक्षिका ने शरारत करने पर पिटाई की बात कही है. लेकिन उनका ये भी कहना है कि उन्‍होंने ऐसे नहीं मारा है कि उसकी अंगुलियां टूट जाएं. वे अभिभावक और बच्‍चे के संपर्क में हैं. हालांकि बच्‍चे के पिता ज्ञान प्रकाश पाण्‍डेय की तहरीर पर तिवारीपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 325 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. गोरखपुर के एसपी सिटी कृ‍ष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने बताया कि इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


चांद के दीदार के बाद लखनऊ के अमीनाबाद की तरह रोशन हुआ गोरखपुर का बाजार